नई दिल्ली:भारत की सीमा के पास पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आता है। भारतीय सेना की मुश्तैदी पाकिस्तान की इन हरकतों पर हमेशा भारी पड़ती है। सीमा से आतंकियों को घुसपैठ करा पाने में नाकाम रहने पर अब पाकिस्तान, भारत में नशे की खेप पहुंचाने में लगा हुआ है। कई बार भारत ने पाकिस्तान की इस साजिश का भंडाफोड़ किया है कि किस तरह पड़ोसी मुल्क हमारे युवाओं को नशे की काली दुनिया में धकेलना चाहता है और इसके लिए वो क्या-क्या तिकड़म लगाता रहता है।
अब एक बार फिर भारत-पाकिस्तान सीमा के पास से नशे की बड़ी खेप बरामद की गई है। बीएसएफ राजस्थान, सीआईडी और श्रीगंगानगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 5 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। बुधवार को इन्हें गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से करीब 6 किलोग्राम नारकोटिक्स पकड़ा गया है। पकड़े गये नशे की इस खेप की कीमत करीब 32 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
अधिकारियों ने बताया है कि यह बरामदगी भारत-पाकिस्तान सीमा से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर हुई है। इस मामले में पकड़े गये तस्करों से फिलहाल पुलिस और सेना मिलकर पूछताछ कर रही है तथा इनसे अहम राज उगलवाने की कोशिश की जा रही है।