पटना:केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रेलवे ठेकों के आवंटन और टेंडर राशि के भुगतान के बदले रिश्वत लेने के आरोप में बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई की एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की रांची टीम ने इस मामले में रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड (राइट्स) के अशोकनगर स्थित कार्यालय से पटना निवासी जीएम प्रोजेक्ट अभय कुमार और बेतिया निवासी डीजीएम प्रोजेक्ट राजीव रंजन को 2.72 लाख घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
इसके बाद आरोपितों के रांची, रामगढ़, देवघर, पटना, बेतिया और गुड़गांव के 12 ठिकानों पर एक साथ सीबीआई की टीम ने दबिश दी। छापेमारी में सीबीआई ने आरोपितों के यहां से 65.50 लाख रुपये नकद बरामद की है। सीबीआई टीम ने जीएम अभय कुमार के पटना के तीन ठिकानों को खंगाला। तलाशी राजधानी के आशियानानगर, राजवंशीनगर और पुनाईचक के आवास की ली गई। वहीं, बेतिया स्थित पैतृक घर पर भी सीबीआई की टीम ने दबिश डाली। तलाशी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले हैं।
तीन दिनों की रिमांड
सीबीआई ने घूस देने के आरोप में हरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी शशि को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपितों को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में पेश किया गया। यहां सीबीआई ने आरोपितों की चार दिनों की रिमांड मांगी, लेकिन कोर्ट ने तीन दिनों की रिमांड की अनुमति दी। इसके बाद सीबीआई सभी को होटवार जेल ले गई। जेल में एंट्री के बाद सीबीआई ने तीनों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। सीबीआई को इस मामले में हरदेव कंस्ट्रक्शन के अवतार सिंह की तलाश है।