कोलकाता:पश्चिम बंगाल के भूपतिनगर में संदेशखाली कांड दोहराया गया। ईडी के बाद एनआईए की टीम पर हमला किया गया है। इस घटना के बाद राजनीति भी तेज हो गई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी हमलावरों के साथ खड़ी दिख रही हैं। उन्होंने तर्क दिया कि जब ग्रामीण आधी रात को गांव में किसी अजनबी को देखते हैं तो वे क्या करते हैं, ग्रामीणों ने एनआईए जांचकर्ताओं के साथ भी वही किया।
ममता बनर्जी ने आज रायगंज में इस घटना के बारे में बात की है। उन्होंने जांच एजंसी की कार्रावाई के तरीके पर ही सवाल उठा दया है। ममता ने पूछा कि एनआईए ने रात के अंधेरे में छापेमारी क्यों की? क्या एनआईए पुलिस की इजाजत से ऑपरेशन के लिए गई थी?
ममता बनर्जी ने आज भूपतिनगर घटना पर कहा, ‘आधी रात में गांव में किसी अजनबी को देखकर ग्रामीण जो करते हैं, ग्रामीणों ने वही एनआईए के अधिकारियों के साथ भी किया। वे चुनाव के समय लोगों को गिरफ्तार क्यों कर रहे हैं? भाजपा ने क्या सोचा था, सभी बूथ एजेंटों को गिरफ्तार करके छोड़ देंगे? एनआईए के पास क्या अधिकार हैं? वे बीजेपी की मदद के लिए ऐसा काम कर रहे हैं। हम पूरी दुनिया के लोगों से बीजेपी की इस गंदी राजनीति के खिलाफ खड़े होने की अपील करते हैं।’
टीएमसी ने बीजेपी को घेरा
तृणमूल नेता कुणाल घोष ने भी भूपतिनगर को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने इसे जनता का गुस्सा करार दिया। संदेशखाली घटना में कुणाल घोष ने सबसे पहले यह बात कही थी। आज उन्होंने लिखा, ‘भूपतिनगर की घटना अनजाने में हुई है। लेकिन, इसके पीछे बीजेपी की राजनीति और प्रेरणा है। चूंकि लोग जानते हैं कि भाजपा नेता एनआईए से मिले और तृणमूल कार्यकर्ताओं की सूची लेकर आए, इसलिए साजिश के बारे में सभी जानते हैं। यह स्वतःस्फूर्त क्रोध है। भाजपा अदालत के सामने झूठे आरोप में एनआईए के साथ मिलकर तृणमूल कार्यकर्ताओं को क्षेत्र से हटाने की कोशिश कर रही है। लोग विरोध करने पर मजबूर हो गये।’
NIA की टीम पर हमला
पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर इलाके में 2022 के बम विस्फोट मामले की जांच के लिए गए राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के दल पर ग्रामीणों ने शनिवार को हमला कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि एनआईए अधिकारियों के एक दल ने इस मामले के संबंध में बुधवार सुबह दो लोगों को गिरफ्तार किया और यह दल कोलकाता वापस जा रहा था, तभी उसके वाहन पर हमला हुआ।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘स्थानीय लोगों ने वाहन को घेर लिया और उस पर पथराव किया। एनआईए ने कहा है कि उसका एक अधिकारी घायल भी हुआ है।’’