पटना:बिहार विधानसभा भवन में शनिवार को कार्यवाही के समापन के बाद एनडीए के दो बड़े घटक जदयू और भाजपा की संयुक्त बैठक में निर्णय हुआ कि दोनों दलों के मंत्री, विधायक, विधान पार्षद 4 अप्रैल को होने वाले एमएलसी चुनाव में सभी 24 सीटों पर राजग प्रत्याशियों की जीत में अपनी पूरी ताकत लगायेंगे।
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, संसदीय मंत्री विजय चौधरी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, जदयू कोटे के वरिष्ठ मंत्री श्रवण कुमार की मौजूदगी में हुई इस बैठक में एमएलसी चुनाव को लेकर साझा रणनीति बनाई गई। 31 मार्च को सत्र की समाप्ति के बाद दोनों दलों के मंत्री-विधायक एक-दूसरी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में संबंधित क्षेत्रों में जाएंगे।
भाजपा के मंत्री जदयू प्रत्याशियों के लिए, जबकि जदयू के मंत्री भाजपा कैंडिडेट के लिए सघन जनसम्पर्क करेंगे। बैठक के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बोचहां उपचुनाव पर भी चर्चा हुई। बजट सत्र के बाद दोनों दल के नेता 24 सीट पर एनडीए उम्मीदवारों की जीत के लिए अपनी ताकत झोंकेंगे।