उज्जैन:बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) शिक्षक बहाली फेज 3 के पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईओयू की एसआईटी ने मध्य प्रदेश के उज्जैन से पेपर लीक के चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ईओयू की टीम चारों आरोपियों को रविवार सुबह ही पटना जाएगी। 22 फरवरी तक ट्रांजिट रिमांड पर लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। पटना लाने के बाद सभी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बाद रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की जाएगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है। ईओयू को जानकारी मिली कि पेपर लीक के चार आरोपी एमपी के उज्जैन में छिपे हुए हैं। इसके बाद एसआईटी को उज्जैन भेजकर चारों को दबोचा गया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अभी सामने नहीं आए हैं। बता दें कि 15 मार्च को हुई तीसरे चरण की बीपीएससी शिक्षक बहाली परीक्षा को पेपर लीक होने के बाद रद्द कर दिया गया था। अब 10 से 12 जून के बीच आयोग फिर से यह परीक्षा आयोजित करेगा।
पेपर लीक मामले की जांच ईओयू की एसआईटी कर रही है। इस इकाई ने 48 पेज की एफआईआर दर्ज की थी, जिनमें कई आरोपी बनाए गए। इस मामले में पूर्व में भी कई गिरफ्तारियां की गईं। जांच में सामने आया था कि कोलकाता की प्रिंटिंग प्रेस से शिक्षक बहाली परीक्षा का पेपर लीक हुआ था। इसके बाद सॉल्वर गैंग ने अभ्यर्थियों के साथ पेपर का सौदा किया और परीक्षा से पहले उन्हें प्रश्न पत्र दिखा दिया गया था। ईओयू ने इस कांड में शामिल कुछ अभ्यर्थियों को भी हिरासत में लिया था।