नई दिल्ली:माननीय प्रधानमंत्री द्वारा तीर्थंकर भगवान महावीर के 2550वें निर्वाण कल्याणक महोत्सव के उद्घाटन में गूंजा डॉ. इन्दु जैन राष्ट्र गौरव द्वारा प्रस्तुत “महावीराष्टक स्त्रोत”
तीर्थंकर भगवान महावीर के 2623वें जन्मकल्याणक महोत्सव के शुभ अवसर पर भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की ओर से 2550 वें भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव का भव्य उद्घाटन समारोह भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के सानिध्य में और राष्ट्रसन्त परंपराचार्य श्री प्रज्ञसागर जी मुनिराज रविन्द्रमुनि जी म.सा., साध्वी श्री सुलक्षणा श्री जी म.सा.,साध्वी श्री अणिमाश्री जी के आशीर्वाद से भारत मण्डपम् प्रगति मैदान,नई दिल्ली में 21 अप्रैल को भव्य और ऐतिहासिक रूप से सम्पन्न हुआ । भारत मण्डपम् में जब माननीय प्रधानमंत्री जी का आगमन हुआ तब जैनधर्म की राष्ट्रीय – अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि डॉ. इन्दु जैन राष्ट्र गौरव द्वारा मंगलाचरण के रूप में महावीराष्टक स्त्रोत के सस्वर वाचन के साथ ही माननीय प्रधानमंत्री जी ने भगवान महावीर एवं सभी साधु-साध्वियों को नमन किया । इस महत्त्वपूर्ण अवसर पर प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पावापुरी डाक टिकट का भी उद्घाटन किया गया एवं 100 का सिक्का भी जारी किया । इस कार्य में क़ानून और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल एवं विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी की भी महत्त्वपूर्ण भूमिका रही । माननीय प्रधानमंत्री एवं सभी साधु-साध्वियों ने तीर्थंकर भगवान महावीर के सिद्धांतों की व्याख्या की । इस अवसर पर जैन समाज के श्रावक -श्राविकाओं ने एक भक्ति भजन एवं नृत्य नाटिका प्रस्तुत की तथा बच्चों ने “वर्तमान को वर्धमान की आवश्यकता है” पर सुंदर नाटक प्रस्तुत किया । ज्ञातव्य है कि तीर्थंकर भगवान महावीर के 2550वां निर्वाण कल्याणक वर्ष में पूरे देश में वर्ष भर अनेक कार्यक्रम सम्पन्न होंगे ।