छपरा:बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब का धंधा करने वालों के हौसले बुलंद हैं। लोग कई अवैध तरीके से राज्य में शराब बेच रह हैं। छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शराब कारोबारियों के खिलाफ पिछले 72 घंटे में चलाए गए विशेष अभियान में 12 देसी शराब भट्टियों को ध्वस्त किया गया। एसपी संतोष कुमार के निर्देश पर जिले के दियारा क्षेत्र और चिन्हित स्थानों पर यह कार्रवाई की गई।
एसपी ने बताया कि विशेष अभियान में कुल 178 लोग अलग-अलग मामले में पकड़े गए। इनमें से 52 लोग ऐसे हैं जो शराब के कारोबार में शामिल पाए गए। इन सभी को जेल भेज दिया गया है। बीते 72 घंटे में पुलिस ने 3286 लीटर देसी शराब जब्त की। साथ ही आरोपियों के कब्जे से शराब बनाने वाला उपकरण, मोटरसाइकिल और अन्य वाहन भी बरामद किए गए।
इस अभियान के दौरान जुर्माने के रूप में एक लाख 56 हजार रुपये की वसूली की गई है। साथ ही करीब पांच हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट किया गया। एसपी संतोष कुमार ने बताया कि जिले में शराबियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।