कोटा:दबंगों ने एक दलित युवक की बिंदौली में जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं आरोप है कि दलित युवक को जातिसूचक शब्द कहे गये और बिंदौली के दौरान उसे गालियां दी गईं। मामला रामगंजमंडी इलाके के गोयंदा गांव का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार को यहां एक दलित युवक की शादी थी। बिंदौली के दौरान गांव के कुछ दबंगों ने हंगामा खड़ा कर दिया।
दूल्हे के घरवालों का कहना है कि अभी बिंदौली कुछ ही दूर पहुंची थी कि कुछ दबंग दलित युवक शादी का विरोध करने लगे। दबंगों ने दूल्हे को गालियां दी और जातिसूचक शब्द कहे। दबंगों ने इस दौरान लाइटें बंद कर दीं और बवाल खड़ा कर दिया।
इधर इस हंगामे की सूचना मिलने के बाद मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच गई। गांव में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बस को तैनात किया गया। बताया जा रहा है कि किसी तरह दलित युवक की बारात निमाणा गांव पहुंची और शादी की रस्में पूरी हो सकीं।
पुलिस ने पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया था। पीड़ित पक्ष ने 21 नामजद और अन्य लोगों के खिलाफ जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने की शिकायत पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह भी बताया जा रहा है कि 10 अन्य आरोपियों की पहचान की जा चुकी है। पुलिस एक दलित युवक की शादी में हंगामा मचाने वाले अन्य सभी आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।