Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: आज 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश की कुल 14 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में कई दिग्गज मैदान में हैं। इसमें राहुल गांधी, स्मृति ईरानी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उमर अब्दुल्ला, चिराग पासवान, पीयूष गोयल और राजीव प्रताप रूड़ी भी शामिल हैं। इसके अलावा आरजेडी की रोहिणी आचार्य की किस्मत का फैसला भी आज होना है।
रायबरेली सीट पर भी आज वोटिंग कराई जा रही है। यहां से इस बार राहुल गांधी बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह को चुनौती दे रहे हैं। वहीं लखनऊ सीट से तीसरी बार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। एसपी के मौजूदा विधायक रविदास मेहरोत्रा उनके खिलाफ मैदान में हैं। कैसरगंज की चर्चित सीट पर भी आज ही मतदान हो रहा है।
इस चरण में यूपी की 14, महाराष्ट्र की 13, बिहार और ओडिशा की 5-5, पश्चिम बंगाल की 7, झारखंड की तीन और जम्मू-कश्मीर, लद्दाख की एक-एक सीट पर मतदान कराया जा रहा है। बता दें कि चौथे चरण तक 379 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है
Lok Sabha Election Live: महाराष्ट्र की 13 सीटों पर मतदान जारी
Lok Sabha Election Live: महाराष्ट्र में 264 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है। सुबह से मतदान केन्द्र के बाहर मतदाताओं की लम्बी-लम्बी कतारें दिखाई दे रही है।
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, फरहान अख्तर, अभिनेत्री जोया अख्तर मुंबई के कुछ शुरुआती लोगों में से हैं, जिन्होंने मतदान शुरू होते ही मतदान किया और लोगों से बड़ी संख्या में घर से बाहर आकर मतदान करने का आग्रह किया।
अभिनेता अक्षय कुमार मुंबई के बूथ पर वोट डालने पहुंचे। उन्हें पिछले साल ही भारत की नागरिकता मिली है। इससे पहले उनके पास कनाडा की नागरिकता थी। अक्षय ने मतदान करने के बाद कहा, “मैं चाहता हूं कि मेरा भारत विकसित और मजबूत हो। मैंने उसी को ध्यान में रखते हुए वोट किया। मतदाता को उसके लिए वोट करना चाहिए जो उन्हें सही लगता है…मुझे लगता है कि मतदान का प्रतिशत अच्छा रहेगा…।”
Lok Sabha Election Live: ओडिशा विधानसभा की 35 सीटों पर भी मतदान
Lok Sabha Election Live: ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा की 35 सीट पर दूसरे चरण का मतदान हो रहा है।उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण में 14 लोकसभा सीट के साथ ही लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है।
Lok Sabha Election Live: भीषण गर्मी के बीच मतदान
Lok Sabha Election Live: सोमवार को होनेवाला मतदान भीषण गर्मी में होगा। मौसम विभाग ने यूपी, बिहार, , पश्चिम बंगाल के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। ओडिशा, झारखंड में भी भीषण गर्मी का अनुमान है। ऐसे में मतदान कराना काफी मुश्किल होगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें भाजपा के मौजूदा सांसद अनुराग शर्मा चुनौती दे रहे हैं। बसपा ने स्थानीय छात्र नेता रवि प्रकाश मौर्य को मैदान में उतारा है।
बारामुला, जम्मू-कश्मीर: उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएनसी) के टिकट पर बारामुल्ला से चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (पीसी) के सज्जाद लोन से होगा।
Lok Sabha Election LIve: शुरू हो गया मतदान
Lok Sabha Election LIve: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। चुनाव आयोग के अनुसार इस चरण में 8.95 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कुल 94372 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, 9.47 लाख मतदान अधिकारी मतदान की प्रक्रिया को संचालित कराएंगे।