नई दिल्ली:सशस्त्र बलों में भर्ती की नई प्रक्रिया ‘अग्निपथ’ के विरोध में देश के कई राज्य जल रहे हैं। सरकार के खिलाफ नारेबाजी से शुरू हुई यह आग बिहार, उत्तर प्रदेश समेत कम से कम 9 राज्यों में फैल चुकी है। वहीं, इसके चलते अब तक सरकारी संपत्तियों को करोड़ों रुपये का नुकसान हो चुका है। एक ओर जहां सरकार 10 फीसदी आरक्षण और अन्य लाभों के जरिए हालात सुधारने की कोशिश में है। वहीं, प्रदर्शनकारी भर्ती के लिए पुरानी नीति को जारी रखने की मांग कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश : 400 पर मामला दर्ज
बलिया में शुक्रवार को प्रदर्शन के सिलसिले में पुलिस ने 400 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया। कोर्ट ने 109 लोगों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बिहार : 70 ट्रेनों का परिचालन बंद
प्रदर्शन को देखते हुए राजधानी एक्सप्रेस समेत कुल 70 ट्रेनें शनिवार को रद्द रहीं। रेलवे लाइन पर बाधा के कारण कई ट्रेंने अपने गंतव्य स्टेशन तक नहीं जा सकीं।
असम : 10 ट्रेन रद्द रहीं
उत्तर-पूर्वी सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार में विरोध के कारण बंद और असम में बाढ़ के चलते शनिवार को दस और ट्रेन रद्द कर दीं।
हरियाणा : राजमार्ग जाम, रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़
हरियाणा-पंजाब में शनिवार को विरोध की आंच मंद नहीं पड़ी। महेंद्रगढ़ स्टेशन पर पिक-अप वैन में आग लगाई दी गई और तोड़फोड़ भी हुई।
बंगाल: ठप रही रेल सेवाएं
अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में सियालदह-बैरकपुर मार्ग पर रेल पटरियों को अवरुद्ध कर दिया।
ओडिशा: ट्रेनों का संचालन रद्द किया
पूर्व तट रेलवे ने प्रदर्शनों के मद्देनजर ओडिशा से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें रद्द कर दी हैं जबकि कुछ अन्य ट्रेनों को उनके गंतव्य से पहले ही रोक दिया। कम से कम छह ट्रेनों को रद्द किया गया।
केरल: भर्ती परीक्षा को लेकर प्रदर्शन
सैकड़ों युवाओं ने सेना की लंबित लिखित परीक्षा कराने की मांग पर तिरुवनंतपुरम और कोझीकोड में रैलियां निकालीं। युवाओं ने चिंता जताई कि अग्निपथ योजना से सैन्य सेवा में सीधी भर्ती की संभावना खत्म होगी।
कर्नाटक : धारवाड़ में पुलिस का लाठीचार्ज
योजना रद्द करने की मांग पर प्रदर्शन कर रहे युवाओं की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। जिले के अतिरिक्त उपायुक्त को प्रदर्शनकारियों ने एक ज्ञापन भी सौंपा।
सिकंदराबाद स्टेशन पर रेल सेवाएं बहाल
आगजनी, हिंसा से गुजरे सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन सेवाएं सामान्य हो रही हैं। दक्षिण-मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार रात आठ बजे स्टेशन से ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू हुईं।