नई दिल्ली। रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने खेल के तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 में भी टीम के प्रदर्शन की हर कोई तारीफ कर रहा है। पिछले 12 महीने के अंदर रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम तीन आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है। हालांकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और पिछले साल भारत में हुए वनडे विश्व कप 2023 में टीम खिताबी मुकाबले जीतने से चूक गई। हालांकि जारी आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम एक बार फिर जीत के रथ पर सवार है और लगातार सात मैच जीतकर फाइनल तक पहुंची है। अगर टीम फाइनल जीतने में कामयाब होती है, तो रोहित बतौर कप्तान एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे।
रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने खेल के तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 में भी टीम के प्रदर्शन की हर कोई तारीफ कर रहा है। पिछले 12 महीने के अंदर रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम तीन आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है। हालांकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और पिछले साल भारत में हुए वनडे विश्व कप 2023 में टीम खिताबी मुकाबले जीतने से चूक गई। हालांकि जारी आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम एक बार फिर जीत के रथ पर सवार है और लगातार सात मैच जीतकर फाइनल तक पहुंची है। अगर टीम फाइनल जीतने में कामयाब होती है, तो रोहित बतौर कप्तान एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे।
अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सात पारियों में 248 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 41.33 और स्ट्राइक रेट 155.97 का रहा। उन्होंने टूर्नामेंट में तीन अर्धशतक लगाए हैं। हालांकि उनके जोड़ीदार विराट कोहली रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। कोहली इस खिताब के साथ उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल होना चाहेंगे, जिनके नाम के आगे आईसीसी के सीमित ओवरों के तीनों खिताब के विजेता का नाम होगा। वह 2011 में वनडे और 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीमों के अहम सदस्य रहे हैं।