नई दिल्ली। भारतीय टीम ने 11 साल के बाद पहली बार आईसीसी ट्रॉफी जीती है। 2013 में आखिरी बार भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, लेकिन अब 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। खिताबी जीत के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ हर कोई कर रहा है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव भी कहां पीछे रहने वालों में हैं, क्योंकि वे तो मुंबई इंडियंस में भी काफी समय तक रोहित शर्मा की कप्तानी में खेले हैं और वहां खिताब जीतने में सफल रहे हैं।
सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के दो दिन बाद रोहित शर्मा की तारीफ में एक्स पोस्ट करते हुए लिखा, “कैप्टन रोहित शर्मा। हमें यह दिखाने के लिए धन्यवाद कि यह कैसे (खिताब जीतना) किया जाता है! सबसे बेहतरीन Goat (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम)” रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने एक साल में तीन आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल खेले, जिसमें से दो में हार मिली, लेकिन एक में जीत मिली, जो टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल है।
https://twitter.com/surya_14kumar/status/1807659722687840671?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1807659722687840671%7Ctwgr%5E59563965511792dcf3487f33faf5bd58ce0aabf6%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fcricket%2Fstory-suryakumar-yadav-says-captain-rohit-sharma-thank-you-for-showing-us-how-its-done-10358372.html
दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भले ही रोहित शर्मा की तारीफ कर रहे हों, लेकिन उनकी तारीफ भी दुनिया कर रही है, क्योंकि आखिरी के ओवर में जिस तरह से सूर्या ने डेविड मिलर का कैच पकड़ा था, वह सदियों याद रखा जाएगा। उसी कैच ने पूरे मैच का नतीजा बदल दिया था, क्योंकि अगर उस गेंद पर छक्का चला जाता तो फिर टीम इंडिया के लिए आखिरी ओवर में 16 रन रोकना मुश्किल हो सकता था। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं।
साउथ अफ्रीका को डेविड मिलर से ही उम्मीदें थीं। उन्होंने आखिरी ओवर की पहली गेंद को सामने की ओर से मारने की कोशिश की, लेकिन लॉन्ग ऑफ पर खड़े सूर्यकुमार यादव तेजी से गेंद की ओर पहुंचे और कैच पकड़ा। हालांकि, उनका संतुलन सही नहीं था और उन्होंने बैलेंस बनाने के लिए गेंद को हवा में उछाला, खुद बाउंड्री के पार गए और बैलेंस बनाने के बाद गेंद को अंदर आकर कैच किया। ये पढ़कर आपको लंबा लगे, लेकिन ये कुछ ही सेकेंड में हुआ था।