कोलकाता:पश्चिम बंगाल में हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक महिला को सार्वजनिक रूप से पीटा जा रहा था। अब खबर है कि पीड़ित महिला ने वीडियो बनाने वाले के खिलाफ ही ऐक्शन की तैयारी कर ली है। उसका कहना है कि वीडियो बगैर मर्जी के बनाया गया। साथ ही ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मारपीट करने वाले तजमुल इस्लाम उर्फ JCB को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले की है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स महिला की बुरी तरह डंडे से पिटाई कर रहा है। लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। कहा जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने वाला शख्स तजमुल है और राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक का कथित तौर पर करीबी है।
क्या बोली महिला
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, महिला का कहना है, ‘मुझे नहीं पता कि किसने वीडियो वायरल कर दिया। जिसने भी वीडियो वायरल किया है, उसके खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी गई है। किसी ने बगैर मेरी इजाजत के वीडियो वायरल किया है। मैं पुलिस से अपील करती हूं कि ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। मुझे पुलिस पर पूरा भरोसा है।’
क्या हुई कार्रवाई
पुलिस ने तजमुल को रविवार को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उसे स्थानीय कोर्ट ने 5 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा है। इधर, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से रिपोर्ट की मांग की है। पीटीआई भाषा से बातचीत में एक अधिकारी ने बताया था, ‘उन्होंने (राज्यपाल) घटना की निंदा की है और सीएम बनर्जी से तत्काल रिपोर्ट मांगी है।’
इस घटना के सामने आने के बाद से ही राज्य में सियासी पारा हाई है। भारतीय जनता पार्टी ने सीएम बनर्जी के इस्तीफे की मांग की है। हाल ही में पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने एक और वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एक युवक जोड़े को पीट रहा है। अधिकारी का दावा है कि पीटने वाला शख्स तजमुल है।