भोपाल:भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक आकाश विजयवर्गीय ने बुधवार को इंदौर क्राइम ब्रांच के पास एक शिकायत दर्ज करवाई है। आकाश विजयवर्गीय ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनका मोबाइल फोन किसी अज्ञात शख्स ने हैक कर लिया है। पुलिस ने बताया है कि शिकायत के मुताबिक, इस शख्स ने विधायक के मोबाइल नंबर से एक स्थानीय व्यापारी को फोन कर धमकी दी है और रंगदारी की मांग भी की है।
इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर, गुरुप्रसाद परासर ने कहा कि विजयवर्गीय ने अपनी शिकायत में कहा है कि कुछ लोगों को मेरे नंबर से फोन आया था और फोन करने वाले ने उन्हें पैसों के लिए धमकी दी है। परासर ने कहा, ‘हैकर ने एक स्पूफ कॉलिग एप्लिकेशन का इस्तेमाल किया है। इस पूरे मामले की तफ्तीश इंदौर क्राइम ब्रांच कर रही है। इसके अलावा साइबर सेल भी हैकर का पता लगाने की कोशिश कर रही है।’
इधर भाजपा विधायक ने कहा, ‘कुछ अज्ञात लोगों ने मेरा मोबाइल हैक कर लिया और इससे फोन भी किया गया। जब मुझे इसके बारे में पता चला तब मैं केस दर्ज कराने परदेसीपुरा पुलिस स्टेशन पहुंचा।’ इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 384 और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
हालांकि, एक स्थानीय कांग्रेस नेता ने भाजपा विधायक पर पार्षद के टिकट को लेकर धमकाने और पैसे मांगने का आरोप लगाया है। इन आरोपों के बाद ही विधायक ने शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस विधायक और मेयर प्रत्याशी संजय शुक्ला ने कहा, ‘कई लोगों को आकाश विजयवर्गीय के मोबाइल नंबर से धमकी दी गई है इसलिए इसकी जांच होनी चाहिए। यह एक राजनीतिक स्टंट हो सकता है या फिर खुद को बचाने की कोशिश भी हो सकती है।’