कोलकाता:प्रधानमंत्री मोदी हावड़ा एवं न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाई। मां हीराबेन (Heeraben) के निधन के बाद पश्चिम बंगाल दौरे को स्थगित करते हुए पीएम मोदी कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोलकाता में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर उसे देश को समर्पित किया। इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। पीएम मोदी ने इस दौरान कोलकाता में मेट्रो प्रोजेक्ट को भी हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर कोलकाता में रेलवे की कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया।
पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “मुझे पश्चिम बंगाल आना था लेकिन निजी कारणों से मैं वहां नहीं आ सका। मैं बंगाल के लोगों से माफी मांगता हूं।” रेलवे परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह के दौरान पीएम मोदी ने कहा, “केंद्र सरकार भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए रिकॉर्ड निवेश कर रही है। अब भारत में वंदे भारत एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस जैसी आधुनिक ट्रेनें बन रही हैं। अगले 8 साल में हम रेलवे को आधुनिकीकरण की नई यात्रा पर देखेंगे।”
पीएम मोदी ने कहा, “बंगाल की पुण्य धरती को आज मेरे लिए नमन करने का असवर है। बंगाल के कण-कण में आज़ादी का इतिहास समाया हुआ है। जिस धरती से ‘वंदे मातरम’ का जयघोष हुआ वहां से ‘वन्दे भारत’ को हरी झंडी दिखाई गई।” उन्होंने कहा, “21वीं सदी में भारत के तेज़ विकास के लिए भारतीय रेलवे का तेज़ विकास और सुधार जरूरी है। इसलिए केंद्र सरकार भारतीय रेलवे को आधुनिक बनाने के लिए निवेश कर रही है। आज वंदे भारत, तेजस, हमसफर जैसी आधुनिक ट्रेन देश में बन रही हैं, रेलवे को भी एयरपोर्ट की तरह विकसित किया जा रहा है।”
PM ने बताया, “2014 से पहले देश में कुल मेट्रो नेटवर्क 250 किमी से भी कम था। केंद्र सरकार ने इसको बदलने का प्रयास किया और पिछले 8 सालों में मेट्रो का 2 दर्जन शहरों में विस्तार किया। आज देश के अलग-अलग शहरों में लगभग 800 किमी ट्रेक पर मेट्रो चल रही है और 1000 किमी नए मेट्रो रूट पर काम चल रहा है।”
वहीं, प्रधानमंत्री के वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के दौरान हावड़ा स्टेशन पर सीएम ममता बनर्जी ‘जय श्री राम’ के नारे सुनकर नाराज हो गईं। उन्होंने मंच पर चढ़ने से मना कर दिया और कार्यक्रम को बाहर से संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री जी आज आपके लिए बहुत दुखद दिन है। मैं भगवान से प्रार्थना करूंगी की आपको यह दुख सहन करने की क्षमता दे। मैं आपसे अनुरोध करूंगी कि आप इस कार्यक्रम को छोटा रखें क्योंकि आप अभी अपनी मां के अंतिम संस्कार से आए हैं।”
कोलकाता से भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा, “प्रधानमंत्री की मां का निधन दुख की बात है। वे आज नहीं आ रहे लेकिन वे फिर भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और देश के प्रति अपनी ज़िम्मेदारियों को पूरा करेंगे। उन्होंने ही बताया था कि उनकी मां ने यह बातें सिखाई थीं।”