कोलकाता:सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले वाम दल ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल में आगामी आम चुनावों के लिए लोकसभा सीटों पर 16 उम्मीदवारों की घोषणा की है। कोलकाता दक्षिण, हुगली, बिष्णुपुर और आसनसोल जैसी कुछ प्रमुख सीटों पर वाम दल ने उम्मीदवारों का ऐलान किया है। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस ने कहा कि 16 में से 14 उम्मीदवार नए और युवा हैं। वाम मोर्चे ने कोलकाता दक्षिण से सीपीआई (एम) के सायरा शाह हलीम, दम दम से सुजन चक्रवर्ती, जादवपुर से सृजन भट्टाचार्य, सेरामपुर से दिप्सिता धर और तमलुक से सायन बनर्जी को मैदान में उतारा।
बोस ने कहा, “हमने केवल 16 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है। राज्य कांग्रेस के नेता इस समय अपने आलाकमान से बात करने के लिए नई दिल्ली में हैं। इसलिए, उन्हें वापस आने दें और फिर हम चर्चा करेंगे। देखते हैं क्या होता है।” यह पूछे जाने पर कि वे कब तक कांग्रेस का इंतजार करेंगे, उन्होंने कहा कि वाम मोर्चा शनिवार को अपने घटक दलों – सीपीआई (एम), सीपीआई, फॉरवर्ड ब्लॉक और आरएसपी – के साथ फिर से चर्चा करेगा।
यहां देखें उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट
कूचबिहार- नीतीश चंद्र रॉय (एआईएफबी)
अलीपुरद्वार – देबराज बर्मन (सीपीआईएम)
बालुरघाट – जॉय देब (आरएसपी)
कृष्णानगर – एसएम चंडी (सीपीआईएम)
दमदम – सुजन चक्रवर्ती (सीपीआईएम)
जादवपुर – सृजन भट्टाचार्य (सीपीआईएम)
कोलकाता दक्षिण – सायरा शाह हलीम (सीपीआईएम)
हावड़ा – सब्यसाची चटर्जी (सीपीआईएम)
श्रीरामपुर – इप्सिता धार (सीपीआईएम)
हुगली – मोनोदीप घोष (सीपीआईएम)
तमलुक – सायन बनर्जी (सीपीआईएम)
मेदनीपुर- बिप्लब घट्टा (सीपीआई)
बांकुरा – नीलांजन दासगुप्ता (सीपीआईएम)
बिष्णुपुर – सीतल कैबार्टा (सीपीआईएम)
बर्दवान पूर्व – निरोब खान (सीपीआईएम)
आसनसोल – जहांआरा खान (सीपीआईएम)
टीएमसी-भाजपा ने भी उतारे उम्मीदवार
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगला में पिछले लोकसभा चुनाव में वाम मोर्चा एक भी सीट नहीं जीत सका था। 2021 के विधानसभा चुनावों में भी उसे कोई फायदा नहीं हुआ। वहीं टीएमसी ने सभी 42 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जबकि बीजेपी ने 20 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं।