हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का दिन अत्यंत शुभ माना गया है। हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है। इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल 2025 को है। अक्षय तृतीया पर गृह प्रवेश, शादी-विवाह व खरीदारी जैसे शुभ काम करते हैं। अगर आप भी अक्षय तृतीया पर गृह प्रवेश करने वाले हैं, तो यहां जान लें शुभ मुहूर्त व कैसे करें गृह प्रवेश-
अक्षय तृतीया 2025 गृह प्रवेश शुभ मुहूर्त- अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त माना गया है। यानी कोई भी शुभ कार्य बिना मुहूर्त देखे किया जा सकता है। इस दिन पूजन के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 05 बजकर 41 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक रहेगा। शुभ मुहूर्त की कुल अवधि 06 घंटे 37 मिनट की है। इस दौरान पूजन के साथ गृह प्रवेश भी किया जा सकता है।
तृतीया तिथि कब से कब तक- द्रिक पंचांग के अनुसार, तृतीया तिथि 29 अप्रैल 2025 को शाम 05 बजकर 31 मिनट पर प्रारंभ होगी और 30 अप्रैल 2025 को दोपहर 02 बजकर 12 मिनट पर समाप्त होगी।
अक्षय तृतीया पर गृह प्रवेश से जुड़े नियम-
1. गृह प्रवेश हमेशा शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए।
2. अक्षय तृतीया स्वयं में सिद्ध मुहूर्त है, लेकिन आप खास मुहूर्त के लिए किसी पुरोहित की सलाह ले सकते हैं।
3. गृह प्रवेश करते समय तांबे के कलश में जल भरकर और उसमें कुछ सिक्के, कुमकुम व हल्दी डालना चाहिए।
4. गृह प्रवेश के समय दाहिनी पैर पहले अंदर रखना चाहिए।
5. गृह प्रवेश के दिन घर में मीठा पकवान जैसे खीर आदि बनाना चाहिए।