नागदा जं. – अनंतश्री पौधारोपण एवं सामाजिक समिति के सदस्य सतीश कुमार मिश्रा द्वारा अपनी बेटी हर्षिता मिश्रा के जन्मदिन के अवसर पर समिति को एक आक्सीजन मशीन (आक्सीजन कंसंट्रेटर) जिसमें आक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता नही होती है, समिति को प्रदान की । साथ ही मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की जिला सचिव इंदौर व आस्था रोटी बैंक की फाउंडर आस्था जैन द्वारा समिति को दो वॉकर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह जी यादव व पदाधिकारियों ने समिति को प्रदान किए ।
इस मौके पर मनकामनेश्वर हनुमान मंदिर के पुजारी अनील कुमार जी शर्मा व हर्षिता मिश्रा द्वारा मंदिर प्रांगण में पौधारोपण भी किया ।
इस अवसर पर उपस्थित प्रवीण पाल (बिल्लु भैय्या), भुवनेश्वर जी महाराज, अनिल जी महाराज, बजरंग सिंह चौहान, देवेंद्र कुमार नागर, मदन लाल बागरानी, अरुण गार्गव, देवेंद्र कुमार मिश्रा, कन्हैयालाल शर्मा, राजेश कुमार इंद्र, सुभाषिनी सुरेश पाल, हर्षिता मिश्रा, सतीशमिश्रा, वसुधा चौहान, राज परिहार, चंपालाल शेर, सुशीला मुकेश कुमार जयपाल, मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता, राष्ट्रीय महामंत्री सुनील विक्रम सिंह, राष्ट्रीय सचिव शिवम् तिवारी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संजीव सिंह, उज्जैन जिला अध्यक्ष मुकेश जी विश्वकर्मा , नागदा तहसील अध्यक्ष जीवनलाल जी जैन चाय वाले , नागदा नगर अध्यक्ष प्रमोद जैन, संस्थापक मालती सुनील सिंह यादव, उज्जैन जिला संगठन मंत्री श्रीमती शिखा गुप्ता , उज्जैन जिला शिक्षा प्रभारी श्रीमती प्रीति खंडेलवाल, उज्जैन जिला सक्रिय सदस्य श्रीमती संतोष मनोज सांवरिया, आदि मौजूद थे ।
एक अनूठा पौधारोपण
हमने पौधा रोपण तो बहुत देखे हैं । पर ऐसा पौधा रोपण पहली बार देख रहे हैं नागदा नगर के रहने वाले प्रताप सिंह जी पंवार का परिवार उत्तराखंड चार धाम यात्रा, यमनोत्री, गंगोत्री, केदार नाथ, बद्रीनाथ की शकुशल कर तीर्थ यात्रा कर व बेटे रतन सिंह पंवार के जन्म दिवस के उपलद्ध में जीवाजी नगर स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पर जलाभिषेक एवम् दो बेल पत्र पौधे रोप कर पौधा रोपण किया मन्दिर के पुजारी अजय पंड्या जी के द्वारा मंत्रों व विधि विधान कर हवन पूजन कराया गया । जिसमे जीवाजी नगर के मनीष गुप्ता, अजय पंड्या, प्रताप सिंह पंवार, बेटे रतन सिंह पंवार ने कहा कि हम प्रतिज्ञा करते हैं । की हमारे परिवार अथवा कोई रिश्तेदार, व सभी देश वासियों से प्रार्थना करता हूं कि आपके घर गांव या शहर हर शुभ अवसर पर पौधे जरूर लगावे । इस अवसर पर कई गण मान्य नागरिक भी सम्मिलित हुए ।
जीवन लाल जैन