अरविंद कुमार ने आगे कहा, ‘मेरी पत्नी के पास सारे कागजात थे। उसने मुझसे कहा था कि वो 2-3 दिनों में चली आएगी। मैंने पुलिस के पास अभी कोई शिकायत नहीं की है। यह पहला मौका था जब वो मुझे बताए कही चली गई। यह धोखा है। मैं उसके परिजनों को फोन करूंगा और एक साथ बैठ कर हम आगे के ऐक्शन पर विचार करेंगे। मैं सरकार से अपील करता हूं कि अगर उसके पास वैध कागजात हैं तो उसे वापस आने दिया जाए।’
भिवाड़ी के एएसपी सुजीत शंकर ने कहा, ‘शुरुआती जांच में हमें पता चला कि अंजू फेसबुक और WhatsApp के जरिए करीब 2-3 सालों से पाकिस्तानी शख्स के संपर्क में थी। उसने अपने घर के सदस्यों से कहा कि वो अमृतसर जा रही है लेकिन 21 जुलाई को वो पाकिस्तान चली गई। अभी तक हमें कोई शिकायत नहीं मिली है। अंजू ने साल 2020 में पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया था लेकिन इससे ज्यादा जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। अंजू ने अपने परिवार के सदस्यों को सूचना दी थी कि वो आज वापस आ जाएगी। प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का हो सकता है लेकिन जब तक ठोस सबूत नहीं मिल जाते हैं हम कुछ नहीं कह सकते हैं। अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है इसलिए जांच शुरू नहीं हुई है। अगर अंजू ने पाकिस्तान जाने के लिए किसी तरह के गलत कागजात का इस्तेमाल किया होगा तब उसके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। अगर जरूरत पड़ी तो सभी एंगल से जांच-पड़ताल की जाएगी।’
सीमा हैदर की कहानी भी चर्चा में…
बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान की रहने वाली एक युवती सीमा हैदर अपने प्यार को पाने के लिए गैरकानूनी तरीके से भारत में घुस आई थी। सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन को पाने के लिए भारत आ गई हैं। सीमा और सचिन के बीच ऑनलाइन PUBG गेम खेलते-खेलते प्यार की पींगे बढ़ी थीं। सीमा का दावा है कि उसे सचिन से प्यार हो गया है और अपने प्यार को पाने के लिए ही वो नेपाल के रास्ते भारत में आई। सीमा का यह भी दावा है कि काठमांडू के एक मंदिर में उन्होंने शादी भी रचाई थी।