डेस्क:‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘रमन राघव 2.0’ जैसी कल्ट फिल्में बना चुके निर्देशक अनुराग कश्यप ने फिर एक बार हिंदी सिनेमा के मॉर्डन फिल्ममेकर्स को लताड़ा है। एक हालिया इंटरव्यू में साउथ के सुपरस्टार एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 की तारीफ करते हुए अनुराग कश्यप ने कहा कि अब सिनेमा जगत में अब फिल्ममेकर्स रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। अनुराग कश्यप ने कहा कि बॉलीवुड फिल्मेकर्स का फोकस यूनिवर्स बनाने पर है जबकि उन्हें खुद ही अपना यूनिवर्स समझ में नहीं आ रहा है। अनुराग कश्यप ने हिंदी पट्टी के फिल्ममेकर्स को लताड़ते हुए कहा कि वो खुद को भगवान समझने लगे हैं।
अनुराग ने बॉलीवुड फिल्ममेकर्स को लताड़ा
अनुराग कश्यप ने द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के साथ बातचीत में कहा, “उन्हें कुछ समझ नहीं आता। वो पुष्पा बना भी नहीं पाएंगे। वो नहीं बना पाएंगे क्योंकि उनमें फिल्म बनाने लायक दिमाग ही नहीं है। उन्हें नहीं पता कि फिल्ममेकिंग होती क्या है। पुष्पा सिर्फ सुकुमार ही बना सकते हैं। साउथ में वो लोग फिल्ममेकर्स पर इनवेस्ट करते हैं और उन्हें वैसी चीजें देते हैं कि फिल्में बनाई जा सकें। यहां हर कोई एक यूनिवर्स बनाने में लगा हुआ है। क्या उन्हें खुद भी अपना यूनिवर्स समझ में आ रहा है? कि इसे कितने खराब ढंग से गढ़ा गया है। बस यहीं बात अहंकार की आ जाती है। जब आप एक यूनिवर्स बना रहे हैं तो आप सोचने लगते हैं कि आप भगवान हैं।”
पुष्पा-2 अब जल्द ही तोड़ेगी यह रिकॉर्ड
बता दें कि सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म पुष्पा-2 अभी तक बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 1800 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। फिल्म ने जवान और पठान समेत कई बड़े रिकॉर्ड़ तोड़ डाले हैं। अब इसकी नजर आमिर खान की फिल्म दंगल पर है जिसकी कमाई का रिकॉर्ड यह फिल्म जल्द ही तोड़ देगी। हाल ही में आमिर खान की टीम ने पोस्ट करके अल्लू अर्जुन और उनकी पूरी टीम को इस फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी थीं। वर्क फ्रंट की बात करें तो अल्लू अर्जुन अब अपनी अगली फिल्म पर फोकस कर रहे हैं।
कई बार पोस्टपोन की गई थी यह फिल्म
जहां तक बात पुष्पा-2 की है तो सुकुमार ने इस फिल्म को कई बार पोस्टपोन किया क्योंकि फिल्म की शूटिंग से जुड़ा काम खत्म नहीं हुआ था। निर्देशक नहीं चाहते थे कि फिल्म को बस पैसा बनाने की कोशिश में हड़बड़ी में रिलीज कर दिया जाए। सुकुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है और जल्द ही यह बाहुबली-2 के वर्ल्डवाइड कलेक्शन का भी रिकॉर्ड तोड़ देगी।