जयपुर:राजस्थान में प्रतिभावान विद्यार्थियों को फ्री में लैपटाॅप दिए जाएंगे। सीएम अशोक गहलोत ने यह घोषणा की है। जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के समारोह में यह घोषणा की। सीएम गहलोत ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के राज्य स्तरीय आयोजन में की गई घोषणा के अनुसार बोर्ड परीक्षा वाली 8वीं, 10वीं एवं 12वीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मेरिट के आधार पर हर कक्षा के पहले 9,300 बच्चों को स्मार्ट टैबलेट 3 साल की निशुल्क इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ दिए जाएंगे। पिछले कार्यकाल में हमारी सरकार ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित किए थे जिससे बालकों को आईटी की शिक्षा मिल सकी। पूर्ववर्ती सरकार ने इस योजना को बन्द कर दिया था। युवाओं के हित में हम पुनः इस योजना को शुरू कर रहे हैं। बीते 3 वर्षों में कोविड के कारण इनका वितरण नहीं हो सका इसलिए करीब 93,000 बच्चों को इस वर्ष टैबलेट वितरित किए जाएंगे।
सरकार बहुत करना चाहती है
सीएम गहलोत ने कहा कि सरकार युवाओं के लिए बहुत कुछ करना चाहती है। जमाना बदल गया है। हमारे युवा भी पीछे नहीं रहे दुनिया में। युवाओं का जज्बा ही राजस्थान को आगे ले जाएगा। अगला बजट युवाओं, खिलाड़ियों और छात्रों को समर्पित होगा। युवाओं के अंदर आत्मविश्वास पैदा हो। प्रदेश के अंदर। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का कदम बहुत सराहनीय है। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में 30 लाख लोगों ने भाग लिया है। इन खेलों के माध्यम से प्रतिभा निकल कर आएगी।
बराक ओबामा को भी बोलना पड़ा भारतीय आ जाएंगे
गहलोत ने कहा कि बराक ओबामा जब अमेरिका के राष्ट्रपति थे तो उन्होंने कहा कि आप संभल जाओ। गंभीर हो जाओ। वरना हिंदु्स्तान के युवा आ जाएंगे। सीएम गहलोत ने कहा कि पिछली बार जब हमारी सरकार थी तो मैंने 1 लाख 15 हजार लैपटाप दिए थे। 10 और 12 वीं में पोजिशन लाए थे उनको। इस बार भी यही विचार है। 2-3 साल हम दे नहीं पाए थे। कोरोना आ गया था। कक्षाएं लगी नहीं थी। एक लाख बच्चों को लैपटाप देने की योजना बना रहे हैं। इस प्रकार की घोषणा हम करेंगे।