जयपुर:राजस्थान की सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी आमजन के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। सीएम गहलोत ने कहा कि देश के अंदर महंगाई और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। हमारे नेता राहुल गांधी लगातार यात्रा निकाल रहे हैं। यह यात्रा कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक निकाली जा रही है। उनका मुख्य मुद्दा राष्ट्रवादी समस्या के साथ ही बेरोजगारी व महंगाई भी है। राहुल गांधी यात्रा के दौरान प्यार व भाइचारे का संदेश दे रहे हैं। सीएम गहलोत ने कहा कि देश में हिंसा का कोई स्थान नहीं होता है। तभी तो देश व राज्य तरक्की करता है। सीएम ने आज भीलवाड़ा जिले के रायपुर कस्बे में स्वर्गीय विधायक कैलाश त्रिवेदी की मूर्ति का अनावरण समारोह को संबोधित किया। सीएम ने कहा कि हम देश में विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं। हमारी केंद्र सरकार से मांग है कि महंगाई कम हो, पेट्रोल व डीजल के काम के दाम भी कम हों।
मोदी सरकार पर साधा निशाना
सीएम गहलोत ने गुरुवार को भीलवाड़ा जिले के रायपुर कस्बे में स्वर्गीय विधायक कैलाश त्रिवेदी की मूर्ति का अनावरण कर 220 केवी विद्युत ग्रिड का शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आमजन को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सहित ऊर्जा मंत्री, राजस्व मंत्री व जलदाय मंत्री गुरुवार को भीलवाड़ा जिले के रायपुर कस्बे में पहुंचे। इस दौरान कार्यक्रम में कांग्रेस पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने आमजन को संबोधित किया। मुख्यमंत्री गहलोत ने अच्छे बजट दिए, जिसके कारण प्रदेश में कई तरह की लोक कल्याणकारी योजनाएं आईं। जिससे पूरे देश में विकास के नाम पर राजस्थान का मॉडल पसंद किया जा रहा है। मैं आपसे आग्रह करूंगा कि आने वाले समय में भी राजस्थान में पुन: कांग्रेस का परचम लहराएं। जिसके लिए आने वाले समय में कांग्रेस के प्रत्याशी को ही विजयी बनाएं। यहां स्वर्गीय कैलाश त्रिवेदी को सच्ची श्रद्धांजलि के लिए वापस सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक को जीताकर भेजें, ताकि 2023 में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बन सके।
कैलाश त्रिवेदी जनता का दर्द समझते थे
सीएम गहलोत ने कहा कि हमारे स्वर्गीय विधायक कैलाश त्रिवेदी हमारे बीच नहीं रहे। जब वे जिंदा थे तब वह हमेशा सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता का दर्द समझते थे और हमारे संपर्क में थे। त्रिवेदी हमेशा किस तरह सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में विकास हो। इसके लिए वे हमें काम बताते रहते थे। त्रिवेदी मजबूत जनप्रतिनिधि थे, आज स्वर्गीय विधायक कैलाश त्रिवेदी की मूर्ति का अनावरण हुआ व विद्युत ग्रिड का शिलान्यास हुआ, जिसके कारण लोगों को बिजली आपूर्ति में दिक्कत नहीं होगी। हमने प्रदेश मे बिजली कनेक्शन देने में भी कोई कमी नहीं रखी। जितने भी कनेक्शन पेंडिंग हैं। उनको दो साल में कनेक्शन दे दिए जाएंगे. किसानों को बिजली पर अनुदान दिया जा रहा है।