नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की अक्सर भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली से तुलना की जाती है। दोनों एक ही शैली के बल्लेबाज हैं। जिस तरह विराट कोहली रिकॉर्ड्स पर रिकॉर्ड्स टीम इंडिया के लिए बनाते हुए आ रहे हैं, वैसा ही कुछ रुतबा पाकिस्तान के लिए बाबर आजम का है। इसी कड़ी में बाबर आजम ने विराट कोहली के एक वर्ल्ड रिकॉर्ड को धराशायी कर दिया है और वे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के नए शहंशाह बन गए हैं।
दरअसल, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार फिफ्टी प्लस रन जड़ने वाले बाबर आजम दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। विराट कोहली को उन्होंने पीछे छोड़ दिया है, जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा काफी पीछे छूट गए हैं। विराट कोहली ने 38 बार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में फिफ्टी प्लस रनों की पारी खेली है, जबकि बाबर आजम ने 39वीं बार इस काम को अंजाम दिया है। रोहित शर्मा अभी तक 34 बार ही टी20आई मैच में 50 से ज्यादा रन बनाने में सफल हुए हैं।
दाएं हाथ के बल्लेबाज बाबर आजम के बल्ले से मंगलवार 14 मई को 36वां अर्धशतक टी20आई क्रिकेट में निकला। आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने दमदार पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 42 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 75 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 178.57 का था। 36 अर्धशतकों के अलावा बाबर आजम ने 3 शतक भी जड़े हैं। इस तरह वे फिफ्टी प्लस स्कोर के मामले में विराट कोहली से आगे निकल गए हैं।
विराट इस मामले में नंबर वन
हालांकि, सबसे ज्यादा अर्धशतक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी भी विराट कोहली के नाम दर्ज हैं। उन्होंने 37 अर्धशतक टी20आई क्रिकेट में जड़े हैं। एक शतक उनके बल्ले से निकला है। इस तरह 38 बार वे फिफ्टी प्लस रन बनाने में सफल हुए हैं। रोहित शर्मा 5 शतक और 29 अर्धशतक अब तक जड़ चुके हैं, जबकि मोहम्मद रिजवान ने एक शतक और 28 अर्धशतक पाकिस्तान की टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़े हैं।