डेस्क:असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने राज्य में बीफ बैन करने का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने कहा है कि अगर कांग्रेस लिखित में मांग उठाए, तो वह खुद ही अगले उनके लिए वोट मांगने लगेंगे। दरअसल, हाल ही में कांग्रेस ने आरोप लगाए थे कि भारतीय जनता पार्टी ने बीफ बांटकर उपचुनाव में समगुरी विधानसभा सीट से जीत हासिल की है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सरमा ने कहा, ‘हुसैन को सिर्फ हमें लिखित में देना होगा कि बीन पर प्रतिबंध लग जाना चाहिए और हम इसे बैन कर देंगे। हमें बहुत खुशी होगी। हम लगातार मुद्दा उठाते रहे हैं कि हम बीफ पर बैन चाहते हैं। विधानसभा में ये ही इसका विरोध करते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘अगर कांग्रेस लिखित में कह दे कि बीफ पर बैन होना चाहिए, तो मैं खुद ही 2026 में अगले विधानसभा चुनाव में लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील करूंगा।’
कांग्रेस के आरोप
असम कांग्रेस के रकीबुल हसन ने दावा किया था कि भाजपा ने समगुरी उपचुनाव में जीत के लिए बीफ बांटा था। कांग्रेस की पूर्व सरकार में मंत्री रहे हुसैन साल 2001 से समगुरी सीट से विधायक रहे थे, लेकिन उन्होंने पद छोड़कर लोकसभा चुनाव लड़ा था और AIUDF के चीफ बदरुद्दीन अजमल को हराया था। इसके बाद हुए उपचुनाव में हुसैन के बेटे तनजील चुनाव हार गए थे।
सीएम सरमा ने यह भी कहा, ‘मेरा सवाल है कि क्या कांग्रेस इतने सालों से समगुरी सीट बीफ बांटकर जीत रही थी। क्या कोई समगुरी में चुनाव बीफ बांटकर जीत सकता है।’ चुनाव में भाजपा के दिपलु रंजन सरमा ने तनजील को 24 हजार से ज्यादा मतों से हरा दिया था। उ्होंने 81 हजार 321 वोट मिले थे।