नई दिल्ली:टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली हमेशा ही अपनी फिटनेस को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते है। मैदान पर उनकी फिटनेस का नजारा अक्सर देखने को मिलता रहता है। हाल ही में चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन में विराट कोहली ने बिना बल्लेबाजी करें ही तिहरा शतक जड़ दिया है।
दरअसल, विराट कोहली ने नाथन लियोन का कैच पकड़ते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 300 कैच पूरे कर लिए हैं। विराट कोहली ने अब तक अपने करियर में वनडे,टेस्ट और टी-20 को मिलाकर कुल 494वें मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने अब तक 299 कैच पकड़े थे, लेकिन नाथन को कैच आउट कर कोहली ने यह अनोखा तिहरा शतक जड़ दिया है।
दरअसल, टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 300 कैच पूरे कर लिए है। उन्होंने अश्विन की गेंद पर स्लिप में नाथन लियोन का शानदार कैच लपका। इसके साथ ही किंग कोहली यह कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 300 कैच पकड़े है।
इससे यह देखने को मिलता है कि वह मैदान पर कितने फिट है। उनसे पहले यह कारनामा भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ कर चुके हैं। द्रविड़ ने कुल 334 कैच लिए हैं। सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में विराट कोहली अभी 7वें स्थान पर हैं।
सबसे ज्यादा कैच लेने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट
1. महिला जयवर्धने – 440
2. रिकी पोंटिंग – 364
3. रॉस टेलर – 351
4. जैक कैलिस – 338
5. राहुल द्रविड़ – 334
6. स्टेफेन फ्लेमिंग – 306
7. विराट कोहली – 300
8. ग्रीम स्मिथ – 292
9. माइकल वॉघ – 289
10. ब्रायन लारा – 284
Virat Kohli’s off-the-field accomplishments are undoubtedly impressive. His achievements in cricket and off the pitch make him a true triple threat, earning respect and admiration.