गुना:मध्य प्रदेश के गुना में एक छात्र को भारत माता की जय का नारा लगाने के बाद कथित तौर पर सजा देने की खबर सामने आई है। यह मामला सामने आने के बाद अभिभावकों ने विरोध स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया।
वहीं कथित पीड़ित छात्र ने आरोप लगाया, ‘मैंने राष्ट्रगान के बाद ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाया। इसके बाद एक टीचर ने मेरे कॉलर को पकड़ लिया। मुझे लाइन से बाहर निकाला और मुझे प्रिंसिपल के पास जाने के लिए कहा। मेरी क्लास के टीचर ने मुझे कहा कि ये नारा घर पर लगाओ स्कूल में नहीं। इसके अलावा उन्होंने मुझे 4-5 पीरियड के लिए फर्श पर बैठा दिया।’ मामले में दो टीचर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, इस मामले पर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का भी बयान सामने आया है।
उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी होने के बाद मैंने अधिकारियों से बात की है। शिक्षकों जैस्मीन खातून और जस्टिन के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के बारे में जानकारी मिली है। जांच जारी है, पुलिस कार्रवाई करेगी। मुझे बताया गया है कि उन्होंने (स्कूल) माफी मांगी है।
उधर स्कूल प्रधानाचार्य फादर थॉमस का कहना है कि कैप्टन और वाइस कैप्टन का चयन करने के लिए छात्र राष्ट्रगान के बाद सभा करने जा रहे थे, तभी एक छात्र ने ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाया। उन्होंने ये नारा मजाक के रूप में लगाया था न कि देशभक्ति के रूप में। मामले की जांच के लिए हम अनुशासनात्मक समिति की बैठक करेंगे।