लसुलड़ी:‘बहू ने झाड़ू से पीटा फिर रस्सी से बांध कर पटक दिया।’ मध्य प्रदेश में एक बुजुर्ग महिला ने यह आरोप लगाते हुए अपने बेटे और बहू के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मामला राजगढ़ जिले का है। 60 साल की महिला गुलाब बाई अपने दोनों हाथ जोड़कर थाना प्रभारी को अपनी आपबीती सुनाती नजर आईं।
खिलचीपुर के लसुलड़ी गांव की रहने वाली बुजुर्ग महिला ने पुलिस को बताया है कि उनके बेटे मोहन तंवर और बहू आशा ने उन्हें घर से निकाल दिया है। अपनी शिकायत दर्ज कराने थाने में पहुंची महिला का कहना था कि वो घर के पास बने एक कमरे में रह रही हैं।
बेटे-बहू पर पिटाई करने का आरोप
महिला के पति का निधन हो चुका है और वो मजदूरी कर गुजर-बसर करती हैं। बुजुर्ग महिला का आरोप है कि शनिवार को उनकी बहू ने उन्हें मनहूस कह कर उनकी झाड़ू से पिटाई की। इसके बाद वहां पहुंचे उनके बेटे ने भी उन्हें पीटा। बुजुर्ग का यह भी आरोप है कि बहू-बेटे ने मिलकर उन्हें रस्सी से बांध दिया और फिर जमीन पर पटक दिया था।
महिला की शिकायत सुनने के बाद पुलिस ने इस मामले में बहू और बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। खिलचीपुर टीआई प्रकाश पटेल ने मीडिया को जानकारी दी है कि महिला का बेटा जिस 7 बीघा जमीन पर खेती करता है वो जमीन भी बुजुर्ग महिला का ही हैं। महिला का आरोप है कि उनका सबकुछ ले लेने के बाद वो उन्हें घर पर भी नहीं रहने देते हैं।
बेटे-बहू ने कही यह बात…
केस दर्ज होने के बाद अब महिला के बेटे मोहन और बहू आशा ने बुजुर्ग महिला के आरोपों को गलत बताया है। आशा ने आरोप लगाया है कि उनकी ननद उनसे झगड़ा करती हैं जिससे वो परेशान रहती हैं।