भोपाल:मध्य प्रदेश में पीएफआई मामले में पुलिस को अब तक की सबसे बड़ी सफलता मिली है। भोपाल पुलिस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अनवर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। भोपाल पुलिस ने पीएफआई के अध्यक्ष अनवर पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
जानकारी के अनुसार पीएफआई के अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनमें 4 सदस्य ज्यूडिशियल रिमांड पर हैं। वहीं 13 सदस्यों को एटीएस ने रिमांड पर लिया है, जिनसे पूछताछ लगातार जारी है। इनमें से PFI के 7 सदस्यों पर UAPA एक्ट लग चुका है।
वहीं ATS की अबतक की पूछताछ में PFI सदस्यों ने कई खुलासे किए हैं। ये सदस्य देश विरोधी गतिविधियों के लिए युवाओं को उकसा रहे थे। और प्रदेश में स्लीपर सेल तैयार करे थे। बताया गया है कि ये सभी पीएफआई सदस्य आपत्तिजनक साहित्य बांटने और देश विरोधी गतिविधियों को लोगों को भड़का रहे थे।
प्रदेश के कई जिलों में PFI के दूसरे राज्यों के सदस्यों ने मीटिंग ली है। आरोपियों के पास से भारी मात्रा में तकनीकी उपकरण, देश विरोधी दस्तावेज और डिजिटल दस्तावेज बरामद हुए है। लोगों को भड़का कर इस्लामिक शरिया कानून कायम करना लक्ष्य था।
बता दें कि एनआईए ने 22 सितंबर को इंदौर से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का राज्य सरगना अब्दुल करीम, मोहमद खालिद, जावेद और उज्जैन से मोहम्मद जमील गिरफ्तार किया गया था। और इन सभी चारों आरोपियों पर UAPA एक्ट लगाया गया है। आईपीसी 21ए, 153ए, 120बी 13(1बी), 18 यूएपीए एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।