जयपुर। राजस्थान के भरतपुर में धर्म परिवर्तन को लेकर हंगामा हो गया। एक मकान में कुछ लोग चर्च फाउंडेशन का बैनर लगाकर प्रार्थना कर रहे थे। विश्व हिंदू परिषद (VHP) के लगभग 50 कार्यकर्ता धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए मकान में घुसे और पति-पत्नी समेत 3 लोगों के साथ मारपीट की। सिमको रेलवे फाटक संख्या 39 के निकट एक मकान में शुक्रवार सुबह चल रही कथित धर्म-परिवर्तन सभा में हंगामा हो गया। विश्व हिंदू परिषद् के कार्यकर्ताओं ने सभा में घुसकर धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया को रोकने की कोशिश की तो दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इससे अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर थाना मथुरा गेट पुलिस मौके पर पहुंची। शांतिभंग होते देख पुलिस ने मौके पर हंगामा कर रहे 26 लोगों को हिरासत में लिया है। साथ ही एक व्यक्ति की ओर से की गई शिकायत को दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है। पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर आरोपी चिन्हित कर रही है।
जानकारी के मुताबिक जब हिन्दूवादी संगठनों के लोगों को धर्म-परिवर्तन सभा के संबंध में जानकारी हुई तो विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष लाखन पहलवान व जिला मंत्री श्याम सुंदर एवं बजरंग दल के जिला संयोजक शुभम सैंथरा के नेतृत्व में उनके समर्थक अमित चौधरी, अंकित सिंह, प्रशांत, मोहित, कश्मीरा चौधरी, साहिल, रवि, रितांशु, बृजेश, भोला जाट, दीपक कुंतल, बबलू पंडित, निश्चल, भानू हथैनी आदि बड़ी संख्या में लोग उस सभा में पहुंच गए। तथा सभा के आयोजकों का विरोध करने लगे। जिस पर उनके बीच शुरू हुई कहासुनी झगड़े में बदल गई और सभा में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया।
निरंजनसिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी भवनपुरा हाल एसटीसी हाउसिंग बोर्ड ने थाना मथुरा गेट में दर्ज कराई रिपेार्ट में कहा है कि 5 जुलाई को सुबह 11 बजे फाटक नंबर 39 पर रविंद्र कुमार निवासी अजान हाल रेलवे फाटक 39 एवं उसकी पत्नी व एक अन्य व्यक्ति एक मकान में चंघई सभा कर रहे थे। सभा में करीब 100 महिला-पुरुष और बच्चे शामिल थे। रिपोर्ट में आरोप है कि उक्त लोग सभा में आए निम्न तबके के लोगों को लालच देकर धर्म परिवर्तन करा रहे थे। साथ ही लालच दे रहे थे कि जो लोग ईसाई धर्म अपनाएंगे उन्हें 10 हजार रुपए बोनस हर माह दिया जाएगा।
सीओ सिटी सुनील प्रसाद ने बताया कि जानकारी मिली कि एक मकान में धर्म परिवर्तन सभा चल रही थी, वहां झगड़ा हो गया है। इस पर पुलिस ने मौके से उत्तेजित हो रहे 26 लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। जो आरोपी हैं, उन्हें चिन्हित किया जा रहा है, ताकि उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कर कानूनी कार्रवाई की जा सके। उक्त मामले में निरंजन सिंह ने एक एफआइआर भी दर्ज कराई है।