पटना:बिहार में शुक्रवार और शनिवार को अलग-अलग जिलों में हुए सड़क हादसों में 28 लोगों की मौत हो गई। पूर्णिया में बेटे का रिश्ता पक्का कर लौट रहे किशनगंज के नौ लोगों की जान चली गई। अररिया में हाईवे पर खड़े ट्रैक्टर से बाइक टकरा गई और तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं जहनाबाद में कार से टकराकर बाइक सवार दो दोस्तों ने दम तोड़ दिया। शेखपुरा में भी हाईवा से टकराए बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। बेगूसराय और सारण में हुए सड़क हादसों में तीन-तीन लोगों की जान चली गई। वहीं खगड़िया में बीएसएफ जवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। नालंदा, गोपालगंज, सीवान व फुलवारीशरीफ में भी हुए सड़क हादसों में चार लोगों की जान चली गई।
पूर्णिया जिले के बायसी अनुमंडल के अनगढ़ थाना क्षेत्र के कंजिया तीखा मोड़ के पास एक स्कार्पियो के अनियंत्रित होकर पानी भरे गढ्ढे में गिरने से इस पर सवार 11 लोगों में से 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। सभी लोग बायसी अनुमंडल के खपड़ा ताराबाड़ी से रिश्ता पक्की कर किशनगंज अपने घर लौट रहे थे। हादसा शनिवार अहले सुबह करीब तीन से चार बजे के बीच हुआ। जबकि शीशा तोड़कर बाहर निकलने से दो लोगों की जान बच गयी। बायसी एसडीएम कुमारी तौसी ने नौ लोगों की मौत की पुष्टि की है।
अररिया जिले के फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के ढोलबज्जा में एनएच 57 पर खड़े एक ट्रैक्टर से बाइक के टकराने से तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। शनिवार की सुबह तीनों युवक जोगबनी से कुड़वा लक्ष्मीपुर बाइक से बारात जा रहे थे। घटनास्थल पर पहुंची फारबिसगंज पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीनों मृतक को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया। मृतकों में अवधेश कुमार राम (29) व पवन कुमार राम (34) जोगबनी वार्ड पांच के निवासी थे। जबकि कौशर आलम (27) जोगबनी खजुरबाड़ी स्थित वार्ड चार का निवासी था। हादसे की जानकारी मिलते ही दोनों परिवार में कोहराम मच गया।