मुंबई:नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 9 सितंबर को खुल जाएगा। कंपनी के आईपीओ पर दांव लगाने के लिए निवेशकों के पास 11 सितंबर 2024 तक का मौका रहेगा। कंपनी ने अभी तक प्राइस बैंड का ऐलान नहीं किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार बजाज हाउसिंग फाइनेंस की तरफ से कीमतों का ऐलान मंगलवार को हो सकता है। बता दें, बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए शुक्रवार को खुलेगा।
बजाज हाउसिंग फाइनेंस की स्थापना 2008 में हुई थी। यह बजाज फाइनेंस की सब्सडियरी कंपनी है। बजाज फिनसर्व का बजाज फाइनेंस में 51.34 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बता दें, बजाज हाउसिंग फाइनेंस मोर्टेज लोन्स देता है। नेशनल हाउसिंग बैंक के तौर पर कंपनी 2015 से रजिस्टर्ड है।
कितना पैसा जुटाने का प्रयास कर रही है कंपनी?
बजाज हाउसिंग फाइनेंस की कोशिश है कि आईपीओ के जरिए 6560 करोड़ रुपये जुटाया जा सका है। जिसमें 3560 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 3000 करोड़ रुपये का ऑफर फार सेल के तहत शेयर जारी किया जाएगा। कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, गोल्डमैन सैक (इंडिया( सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड और आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किए गए हैं।
क्या है जीएमपी?
इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार आईपीओ आज 60 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। आईपीओ के जीएमपी 30 तारीख से अबतक इजाफा देखने को मिला है। तब कंपनी के आईपीओ का जीएमपी 55 रुपये प्रति शेयर था।
क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आईपीओ का अधिकतम 50 प्रतिशत हिस्सा ही आरक्षित किया जा सकता है। वहीं, रिटेल निवेशकों को कम से कम 35 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व रहेगा। बता दें, नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए आईपीओ का 15 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)