कोटा:राजस्थान के कोटा में एक 32 साल के शख्स की लाश उसके किराए के कमरे में मिली। पुलिस को यह शक है कि शख्स की हत्या पत्थर से कुचल कर की गई है। जानकारी के मुताबिक, यह कोटा के नांता पुलिस थाना क्षेत्र की घटना है। मृतक अपनी लिव-इन पार्टनर के साथ यहां किराए के कमरे में रहता था। पुलिस ने बताया कि मृतक की लिव-इन पार्टनर फरार है और अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है।
लिव-इन पार्टनर पर शक
पुलिस ने इस केस में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। मृतक के पिता का आरोप है कि उनके बेटे की लिव-इन महिला पार्टनर ने ही उसकी हत्या की है। पुलिस ने शुक्रवार सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद पीड़ित का शव उसके पिता को सौंप दिया।
कमरे से पत्थर बरामद
थाना प्रभारी मुकेश मीणा ने बताया कि बुधवार देर शाम गणेश कॉलोनी के एक कमरे में एक व्यक्ति का खून से सना शव मिला। शख्स की पहचान खंडवा जिले के खेड़ी-घाट के मूल निवासी नरेश तंवर के रूप में हुई है। कमरे से कथित तौर पर अपराध के लिए इस्तेमाल किया गया एक भारी पत्थर भी बरामद किया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि जिस कमरे में नरेश तंवर का शव मिला है वह बंद था। हत्या का खुलासा बुधवार शाम को हुआ जब मकान मालिक ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है और नरेश की लिव-इन पार्टनर को पकड़ने के प्रयासों के साथ जांच शुरू कर दी है।
गुरुवार शाम कोटा पहुंचे मृतक के पिता ने कहा कि उनका बेटा शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। उसने करीब दो महीने पहले एक दूसरी शादीशुदा महिला के साथ रहना शुरू किया था, जिसके भी दो बच्चे हैं। पिता के मुताबिक, नरेश पिछले 10 दिनों से गणेश कॉलोनी में महिला के साथ रह रहा था और दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करता था।