बुरहानपुर:मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के बिरोदा गांव में सोमवार को एक धार्मिक स्थल को लेकर दो समुदायों के बीच हिंसक टकराव हो गया। विवाद उस समय गहरा गया जब दोनों पक्षों ने उस चबूतरें पर अपना-अपना दावा प्रस्तुत किया। हिंदू समाज का कहना था कि यह स्थान नवनाथ बाबा की समाधि है, जबकि मुस्लिम समुदाय का दावा था कि यह स्थान दरगाह है।
इस विवाद के समाधान के लिए जिला प्रशासन ने एक समझाइश बैठक आयोजित की थी, जो नायब तहसीलदार की मौजूदगी में चल रही थी। इस बैठक के दौरान दोनों पक्षों के बीच बातचीत करने के बावजूद तनाव बढ़ गया और अचानक पथराव शुरू हो गया। परिणामस्वरूप, चार लोग घायल हो गए, जिनमें एक महिला भी शामिल थी। घायलों को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। घायलों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन प्रशासन ने यह स्पष्ट किया कि घायल दोनों समुदायों से हैं।
घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना मिलने पर बुरहानपुर जिले का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने तुरंत गांव में गश्त शुरू कर दी और वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। प्रशासन की टीम ने इस घटना को लेकर एक उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
बुरहानपुर के एएसपी, अंतर सिंह कनेश ने कहा, “इस विवाद को लेकर कई दिन से दोनों पक्ष प्रशासन से गुहार लगा रहे थे, इसलिए समझाइश बैठक रखी गई थी। पुलिस और नायब तहसीलदार की टीम ने इसे शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने का प्रयास किया था, लेकिन बैठक के दौरान ही विवाद बढ़ गया और पथराव की घटना घटी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और स्थिति को संभाल लिया। अब जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
इस मामले में प्रशासन ने आरोपियों की पहचान करना शुरू कर दिया है और ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का संकल्प लिया है, जिन्होंने इस हिंसा को भड़काया। फिलहाल, गांव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।