नई दिल्ली:इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में विराट कोहली तीन मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की कप्तानी कर चुके हैं। फाफ डु प्लेसी पूरी तरह से फिट नहीं थे, जिसके चलते वह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेले और विराट ने कप्तानी संभाली, क्या इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली को फिर से कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है? इस सवाल का जवाब देने के लिए टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री से बेहतर कोई शख्स हो ही नहीं सकता है। शास्त्री ने साथ ही कहा कि विराट को इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में टीम की कमान संभालनी चाहिए थी, जब रोहित शर्मा कोविड-19 पॉजिटिव होने के चलते नहीं खेल पाए थे और उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया गया था। रवि शास्त्री ने साथ ही कहा कि किस तरह से विराट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल मैच में भी टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं, हालांकि उन्होंने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा का फिट रहना अहम होगा, लेकिन अगर भगवान ना करे ऐसा होता है, तो विराट को कप्तानी करनी चाहिए।
ईएसपीएनक्रिकइंफो पर शास्त्री ने कहा, ‘मुझे लगा था बर्मिंघम टेस्ट में जब रोहित कोविड पॉजिटिव हुआ था, तो विराट को कप्तानी करनी चाहिए। अगर मैं राहुल द्रविड़ की जगह हेड कोच होता, तो यही करता, मुझे नहीं पता कि इस बारे में क्या बात हुई थी, क्योंकि द्रविड़ से मेरी कोई चर्चा नहीं हुई इस पर। यह सही रहता कि वह कप्तानी करता क्योंकि उसकी कप्तानी में हम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे थे और मुझे लगता है कि वह इस रोल के लिए सबसे फिट इंसान था। किस ओवरसीज टीम ने एक ही साल में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती है, शायद भारत के पास ऐसा मौका था।’ भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट गंवा दिया था, जिसके चलते पांच मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई थी।
ईएसपीएनक्रिकइंफो प्रेजेंटर ने कहा कि एशिया कप के दौरान एक बार महेंद्र सिंह धोनी को एकदम से कप्तानी का मौका मिल गया था और फिर वह उनका कुछ माइलस्टोन भी हो गया था, तो क्या ऐसा लगता है कि विराट के साथ डब्ल्यूटीसी में ऐसा कुछ हो सकता है, जहां आपके पास बुमराह नहीं है, केएल राहुल उप-कप्तान नहीं है और आर अश्विन प्लेइंग XI का पार्ट होंगे या नहीं यह तय नहीं तो क्या विराट कप्तानी कर सकते हैं या फिर अब यह बीती बात हो चुकी है। इस पर शास्त्री ने कहा, ‘ऐसा बिल्कुल नहीं है, अगर यह ऐसा मेजर गेम है, आप रोहित को फिट चाहते हैं क्योंकि वह कप्तान है, भगवान ना करे, ऐसा कुछ हो, लेकिन इस तरह की परिस्थिति आती है, तो मैं उस डायरेक्शन में जरूर देखता हूं।’