जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस और दूसरी एजेंसियों ने बड़ी मात्रा में कैश, शराब और ड्रग्स जैसे पदार्थ की बरामदगी की है। दूसरे राज्यों से लगते इलाकों और अंतराष्ट्रीय सीमा वाले क्षेत्र में 125 करोड़ रुपए मूल्य के ड्रग्स, कैश, नारकोटिक्स, शराब और मुफ्त बांटे जाने वाले उपहार बरामद किए हैं। राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक पिछले एक महीने में यह बरामदगी की गई है।
डेटा के मुताबिक, 30 फीसदी सामान पिछले एक सप्ताह में ही बरामद किए गए हैं। इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने एक अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि आयोग ने शराब, नकदी, मुफ्त उपहार और ड्रग्स की दूसरे राज्यों और अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से होने वाली आपूर्ति को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं।
सीईसी ने कहा, ‘इस मामले में हमारी जीरो टॉलरेंस है। करीब 251 बॉर्डर पुलिस चेकपोस्ट, 42 एक्साइज डिपार्टमेंट बॉर्डर चेकपोस्ट, 64 फॉरेस्ट चेकपॉस्ट संभावित इलाकों में चुनाव के दौरान लगाए जाएंगे।’ उन्होंने यह भी कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) से कहा गया है कि वॉलेट्स के जरिए अवैध कैश ट्रांसफर की सख्ती से निगरानी की जाए।
चुनाव आयोग के मुताबिक, राज्य पुलिस, एक्साइज डिपार्टमेंट, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, बीएसएफ आदि ने 64.3 करोड़ रुपए के ड्रग्स, 9.72 करोड़ रुपए नकद, 14.93 करोड़ रुपए की शराब और 12.93 करोड़ के मुफ्त उपहार 28 अगस्त से एक अक्टूबर के बीच बरामद किए हैं। इस बीच, करीब 2.36 करोड़ रुपए कैश, 4.76 करोड़ रुपए की शराब, 20.33 करोड़ के मादक पदार्थ और 6.71 करोड़ रुपए के मुफ्त बांटे जाने वाले समान पिछले एक सप्ताह में जब्त किए गए हैं।
जयपुर इंस्पेक्टर जनरल उमेश दत्ता ने चुनाव आयोग को बताया कि करीब 425 कार्टन शराब पंजाब से लाए जाते वक्त बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब 55 लाख रुपए है। इन्हें 5 अक्टूबर को ट्रक से लाया जा रहा था। उसी दिन मनोहरपुरा में मोटरसाइकल पार्ट्स के पीछे छिपाकर लाए जा रहे 227 कार्टन पकड़े गए। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स, कोटा ने झालावार के कायासारा जंगल इलाके से 5 अक्टूबर को 843 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया था।