नई दिल्ली। T20 World Cup 2024: पीएम मोदी ने टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है। उन्होंने अपने वीडियो संदेश के साथ टीम इंडिया को बधाई देते हुए लिखा कि हमारी टीम वर्ल्ड कप घर ले आई है है। पीएम मोदी ने लिखा, “चैंपियन! हमारी टीम शानदार अंदाज में टी20 विश्व कप जीत कर लाई! हमें भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है। यह मैच ऐतिहासिक था।” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप तो जीता ही साथ में करोड़ों भारतीयों का दिल भी जीता है। यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है कि उसने एक भी मैच नहीं हारा।”
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने 17 साल का इंतजार खत्म करते हुए दक्षिण अफ्रीका को शनिवार को बेहद रोमांचक मैच में सात रन से हराकर टी 20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया। उन्होंने उस रोमांचक मैच को ऐतिहासिक बताया जिसमें भारत ने दृढ़ निश्चयी दक्षिण अफ्रीकी टीम को मात दी। नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उन्होंने मैदान में कप जीता है, और देश के हर गांवों और गलियों में करोड़ों भारतीयों का दिल जीता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है और यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है क्योंकि इसमें कई देशों की टीम ने हिस्सा लिया था।
CHAMPIONS!
Our team brings the T20 World Cup home in STYLE!
We are proud of the Indian Cricket Team.
This match was HISTORIC. 🇮🇳 🏏 🏆 pic.twitter.com/HhaKGwwEDt
— Narendra Modi (@narendramodi) June 29, 2024
एक अरब 40 करोड़ भारतीयों की दुआओं और उम्मीदों पर खरा उतरते हुए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने एकजुटता, साहस और संयम का अदभुद प्रदर्शन करते हुए शनिवार को दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में सात रन से हराकर टी20 विश्वकप 17 साल बाद भारत की झोली में डाल दिया।
इससे पहले भारत के हाथ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2011 में आया था जिसके बाद भारत ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस लिहाज से भारत के हाथ 11 साल बाद कोई आईसीसी ट्राफी हाथ आई है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए यह विश्वकप काफी अहम था क्योंकि विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।