नवादा:नवादा पुलिस ने लाखों की लेवी मांगने के मामले में शामिल कुख्यात चंदन गिरोह के सात बदमाशों को असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चार हथियार व कई राउंड कारतूस बरामद किये गये हैं। पुलिस ने 48 घंटे के भीतर लेवी व रंगदारी से जुड़े दो मामलों का खुलासा कर दिया। गिरफ्तार बदमाशों में से कई का अंतराज्यीय आपराधिक इतिहास रहा है। बरामद किये गये हथियारों व सामानों में दो राइफल, एक लेंसयुक्त राइफल, एक थ्री नट, एक देसी कट्टा, 81 राउंड कारतूस, घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल व एक सिम कार्ड शामिल हैं।
नवादा के एसपी डॉ. गौरव मंगला की ओर से रजौली एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने तकनीकी सर्विलांस के सहयोग से छापेमारी कर अलग-अलग जगहों से बदमाशों को गिरफ्तार किया। सभी बदमाश गोविन्दपुर के एक कंस्ट्रक्शन कम्पनी के ठेकेदार से प्रोजेक्ट का 20 फीसदी रंगदारी स्वरूप लेवी मांगने और एक वरिष्ठ नागरिक से उसकी रायफल छीनने तथा रंगदारी स्वरूप पांच लाख रुपये मांगने के मामले में आरोपित थे। इस मामले में गोविन्दपुर थाने में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज है। एसआईटी में एसडीपीओ के अलावा गोविन्दपुर एसएचओ श्याम कुमार पांडेय, काशीचक पुलिस, डीआईयू तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।
गिरफ्तार बदमाशों में जमुई जिले के चरका पत्थर थाना क्षेत्र के थम्हान गांव के बालमुकुंद यादव का बेटा मुकेश कुमार यादव, झारखंड के कोडरमा जिले के सतगावां थाने के गलवाती गांव के नयाचक टोला के स्व. रामबालक प्रसाद का बेटा धीरज कुमार व महेन्द्र प्रसाद का बेटा धर्मेन्द्र कुमार, जमुई जिले के चंद्रदीप थाने के ईंटाबांध गांव के बहादुर पासवान का बेटा बिपिन कुमार, नवादा जिले के गोविन्दपुर थाने के बकसोती महेशपुर गांव के दुलार यादव का बेटा रंजीत कुमार व कुलदीप यादव का बेटा राजबल्लभ कुमार तथा जमुई जिले के चंदद्रीप थाने के भलुआना गांव के महादेव यादव का बेटा विभीषण कुमार शामिल हैं।