चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। फरीदाबाद से पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश मेहता ने पार्टी को अलविदा कहते हुए अपने हजारों समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया है।
हरियाणा में आम आदमी पार्टी को झटका देते हुए पार्टी के फरीदाबाद उम्मीदवार प्रवेश मेहता शनिवार को सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए। 69 साल के मेहता फरीदाबाद के सांसद और केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता विपुल गोयल की उपस्थिति में फरीदाबाद में भाजपा में शामिल हुए। विपुल गोयल विधानसभा चुनाव में फरीदाबाद से भाजपा के उम्मीदवार हैं।
भाजपा में शामिल होने के बाद प्रवेश मेहता ने कहा, ”मैंने बीजेपी इसलिए ज्वाइन किया कि मैं देख रहा था कि यह चुनाव हो रहा है या कोई युद्ध। मैंने कहा कि ये न हो कि तेरे लड़ने से फरीदाबाद की जनता कोई गलत फैसला ले ले। फरीदाबाद को सुंदर बनाने के लिए मैंने विपुल जी का साथ देने का फैसला किया।”
गोयल ने एक्स पर हिंदी में पोस्ट करते हुए कहा कि आज पुरानी अनाज मंडी, ओल्ड फरीदाबाद में आयोजित एक विशाल जनसभा के दौरान माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर की उपस्थिति में फरीदाबाद विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रवेश मेहता अपने हजारों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।
गोयल ने लिखा, “मैं प्रवेश मेहता जी का भाजपा परिवार में हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करता हूं। गोयल ने कहा कि मेहता के भाजपा में शामिल होने से फरीदाबाद में भगवा दल मजबूत होगा।गोयल ने कहा कि भाजपा के प्रति लोगों का प्यार, विश्वास और उत्साह यह स्पष्ट करता है कि फरीदाबाद से भाजपा की ऐतिहासिक जीत निश्चित है और पार्टी राज्य में तीसरी बार सरकार बनाएगी।
उधर, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दावा किया कि अगर वह तीन-चार महीने पहले जेल से रिहा हो गए होते तो हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी की सरकार बन जाती। हालांकि, केजरीवाल ने यह भी कहा कि हरियाणा में अगली सरकार आप के समर्थन के बिना नहीं बन सकती।
हरियाणा में आप उम्मीदवारों के पक्ष में एक सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने अपनी पार्टी की गारंटियों के बारे में बात की, जिनमें मुफ्त बिजली, मोहल्ला क्लीनिक की स्थापना, सरकारी स्कूलों और अस्पतालों की स्थिति में सुधार तथा महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये देने जैसी योजना शामिल हैं।
केजरीवाल ने कहा, “मैं कहना चाहता हूं कि अगर उन्होंने मुझे तीन-चार महीने पहले जेल से रिहा कर दिया होता तो हरियाणा में हमारी सरकार बन जाती। हर जगह मुझे लोगों से बहुत प्यार मिल रहा है। उन्होंने मुझे 10 दिन पहले ही रिहा किया है। हमें इतनी सीट मिल रही हैं कि हमारे बिना हरियाणा में कोई भी सरकार नहीं बना सकता। हरियाणा में जो भी सरकार बनेगी, वह आम आदमी पार्टी के समर्थन से बनेगी।”