जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में इस बार मिशन-156 पर काम कर रही है। आगामी विधानसभा चुनाव में 156 सीटें लानी है। प्रदेश में हर बार सरकार बदलने की परंपरा अब खत्म करेंगे। मैं ऐसे ही रात दिन एक नहीं कर रहा हूं। मैं बिना सोचे समझे कोई बात नहीं बोलता हूं, मुझे गॉड गिफ्ट है, दिल की बात बोलता हूं। गहलोत ने इशारों ही इशारों में सचिन पायलट पर भी निशाना साधा।
राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए गहलोत ने कहा कि 2013 में पीएम नरेंद्र मोदी की हवा बन गई थी,जिसकी वजह से हम 21 सीटों पर आ गए थे। 2018 में बनी सरकार का मुख्य कारण यह था कि लोग उनकी पुरानी सरकार के कामों को याद करते हैं। उल्लेखनीय है कि पायलट ने हाल ही में अप्रत्यक्ष रूप से का था कि उनके प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए पार्टी सत्ता में आई है। वहीं गहलोत के दो बार सीएम रहते हुए कांग्रेस को सत्ता खोनी पड़ी थी।
जबकि बृहस्पतिवार को गहलोत ने कहा कि मेरी पिछली सरकार के कामकाज को देखकर जनता ने वोट दिए हैं।गहलोत बोले, ‘मैं दावे से कह सकता हूं कि हमारी सरकार जाने के छह महीने के बाद ही लोग याद करने लग जाते हैं। हमेशा लोगों के दिमाग में रहता है कि गहलोत सीएम बनना चाहिए। यह जनता की आवाज रहती है।’
गहलोत ने कहा, ‘चार साल बाद भी सरकार के खिलाफ कोई माहौल नहीं है। लोग कहते हैं गहलोत भला सीएम है। कितना भला है यह आप जानते हो? भला मतलब लोग कहते हैं कि हमारा ध्यान रखता है, कोरोना में ध्यान रखा, भले का मतलब यही होता है। मैं सेवा की राजनीति करता हूं। कई लोग 24 घंटे राजनीति करते हैं। गहलोत बोले,मुझे लगता है आखिरी वक्त पार्टी में एकता होगी।’