जयपुर: राजस्थान में राजगढ़ सीट से कांग्रेस के विधायक जौहरीलाल मीणा के पुत्र दीपक मीणा को पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया है। दीपक पिछले छह महीने से फरार चल रहा था। दौसा की मंडावर पुलिस ने सोमवार को दीपक को पाक्सो न्यायालय में पेश किया गया । दौसा पुलिस ने बताया कि पाक्सो न्यायालय ने 29 वर्षीय दीपक को 13 जनवरी तक जेल भेज दिया
विधायक के बेटे का नाम पुलिसे ने जांच में कटा दिया था: पीड़िता के वकील
दीपक के विरूद्ध मार्च,2022 में मंडावर पुलिस थाने में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग ने मामला दर्ज करवाया था। आरोप था कि दीपक ने दोस्तों के साथ मिलकर दौसा के एक होटल में सामूहिक दुष्कर्म किया था। पुलिस दो अन्य आरोपितों नेतराम एवं एक अन्य नाबालिग को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पीड़िता के वकील विनोद बंशीवाल ने बताया कि विधायक के बेटे का नाम पुलिसे ने जांच में कटा दिया था। पाक्सो न्यायालय ने नाबालिग पीड़िता के वकील विनोद बंशीवाल ने बताया कि विधायक के बेटे का नाम पुलिस ने जांच में हटा दिया था।
दीपक ने पांच युवकों के साथ किया था दुष्कर्म
न्यायालय ने मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय ने दौसा जिला पुलिस अधीक्षक को 23 दिसंबर,2022 को तलब करते हुए दीपक को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। मामले की जांच कर रहे पुलिस उप अधीक्षक बृजेश कुमार ने बताया कि दीपक को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। नाबालिग की तरफ से पुलिस में दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में कहा गया था कि फरवरी, 2021 में उसकी इंटरनेट मीडिया पर अलवर निवासी विवेक से दोस्ती हुई थी।
विवेक ने उसे बहला फुसलाकर 24 फरवरी,2021 को समलेटी पैलेस होटल में बुलाया और वहां पहले से मौजूद दीपक,नेतराम सहित पांच युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया । उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। उसके बाद वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर पांचों युवकों ने उसके साथ कई बार सामूहिक दुष्कर्म किया।नाबालिग ने आरोप लगाया कि आरोपितों ने उसे धमका कर घर से 15 लाख 40 हजार रुपये नकद और जेवरात की चोरी भी करवाई थी।