7th pay commission: बीते दिनों सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3% की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के बाद अब कर्मचारियों का भत्ता 53% हो गया है। इसी के साथ केंद्रीय कर्मचारियों के मन में अन्य भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, पिछली बार बढ़ोतरी की गई थी तब भत्ता 50% हो गया। इसके बाद सरकार ने कई अन्य भत्ते भी बढ़ा दिए। इस वजह से केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सैलरी में भी बड़ा इजाफा हुआ। महंगाई भत्ता अब 53% होने के बाद सवाल है कि क्या सरकार पिछली बार की तरह अन्य भत्ते भी बढ़ाएगी। आइए इसके बारे में विस्तार से समझ लेते हैं।
क्या है बढ़ोतरी की वजह
दरअसल, 7वें वेतन आयोग ने सिफारिश की है कि जब महंगाई भत्ता 50% से अधिक हो जाए तो हाउस रेंट अलाउंस यानी एचआरए समेत कुछ अन्य भत्ते भी बढ़ाए जाएं। इसी के तहत सरकार के अलग-अलग विभाग ने अन्य भत्ते में बढ़ोतरी की थी। इसमें एचआरए, स्पेशल अलाउंस, एजुकेशन अलाउंस जैसे भत्ते शामिल हैं। अब सवाल है कि क्या एचआरए समेत अन्य भत्ते इस बार भी बढ़ेंगे? इस पर एक्सपर्ट कहते हैं कि हम इस बार अन्य भत्तों में वृद्धि देखेंगे। सरल शब्दों में सरकार की आधिकारिक अधिसूचना या नीति के बिना भारत में एचआरए जैसे भत्तों में कोई संशोधन नहीं होगा, भले ही डीए 53% का आंकड़ा छू ले।
बेसिक सैलरी में मर्ज होगा डीए?
ईटी की खबर में एक्सपर्ट के हवाले से इस सवाल का जवाब दिया गया है कि बेसिक सैलरी में डीए मर्ज होगा या नहीं। इंडसलॉ के पार्टनर देबजानी आइच के मुताबिक बढ़ा हुआ डीए केंद्र सरकार के कर्मचारी के बेसिक सैलरी में शामिल नहीं किया जाएगा। बता दें कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक सरकार साल में दो बार भत्ता बढ़ाती है। यह बढ़ोतरी जनवरी से जून और जुलाई से दिसंबर अवधि तक के लिए होती है।