नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में नए साल के जश्न के दौरान देर रात कंझावला इलाके में हुई वारदात ने लोगों का दिल दहला दिया है। बता दें कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने सोमवार (2 जनवरी) को एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि लड़की को 10 से 12 किलोमीटर तक घसीटा गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
दिल्ली के स्पेशल CP लॉ एंड ऑर्डर सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज़ किया है। अभी तक 5 अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है। वहीं मामले में फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है। इसके लिए जांच के लिए टीमें गठित कर दी गई है। पुलिस लगातार पीड़िता के परिवार के संपर्क में है।
हुड्डा ने बताया कि पांचों आरोपियों मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण और मिथुन को 3 दिन के रिमांड में लिया गया है। पुलिस जल्द से जल्द जांच पूरी करके चार्ज शीट दाखिल करेगी। सारे सबूत इकट्ठा करके अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
बता दें कि पांचों आरोपियों ने शराब का सेवन किया था या नहीं, इसकी जांच के लिए उनके ब्लड सैंपल जांच के लिए एफएसएल भेजे गए हैं। वहीं न्यूज एजेंसी ANI ने FIR के हवाले से बताया कि चार आरोपियों में से दो दीपक खन्ना और अमित खन्ना ने 31 दिसंबर, 2022 को शाम करीब 7 बजे अपने एक दोस्त से कार उधार ली और 1 जनवरी, 2023 को सुबह करीब 5 बजे अपने घर पर कार वापस खड़ी कर दी थी।
FIR के मुताबिक कि दुर्घटनास्थल से भागकर उन्होंने कंझावला रोड पर जौंटी गांव के पास कार रोकी, जहां उन्हें कार के नीचे पीड़ित महिला का शव फंसा मिला।
बता दें कि न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश में गृह मंत्रालय ने कंझावला कांड पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इस मामले में दिल्ली पुलिस में विशेष आयुक्त शालिनी सिंह को विस्तृत रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपने को कहा गया है।
रोहिणी जिले के कंझावला (Kanjhawala) थाना क्षेत्र में हुए दर्दनाक मामले के बाद पुलिस ने कार सवार 5 युवकों की गिरफ्तारी के बाद इसे प्रथम दृष्टया एक्सीडेंट कहा है। वहीं जान गंवाने वाली स्कूटी सवार लड़की के परिवार वालों ने इस मामले में आपराधिक घटना की आशंका जताते हुए विस्तृत जांच की मांग की है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (LG VK Saxena) ने इस बर्बर मामले में कहा है कि उनका सिर शर्म से झुक गया है। वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( CM Arvind Kejriwal) ने भी इसे शर्मनाक घटना बताया है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (DCW Swati Maliwal) ने दिल्ली पुलिस को मामले में समन जारी किया है।
लिस को मामले की पहली सूचना देने वाले चश्मदीद (Eye Witness) दीपक ने इस मामले में बताया कि पीसीआर (PCR) ने पहले उनके फोन को गंभीरता से नहीं लिया। फोन के बाद काफी देर तक मामले में पुलिस की दिलचस्पी नहीं दिखी। उन्होंने कहा कि कुछ दूर तक बोलेनो कार के पीछे तक जाने की वजह से साफ दिखा कि लड़की कार में फंसी है। पहले कार की स्पीड सामान्य थी। लड़की के गिरने के बाद कार सवार तेजी से भाग गए थे।
इस मामले में पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों (Accused) में ग्रामीण सेवा में चालक के पद पर कार्यरत 26 साल का दीपक खन्ना, पुत्र राजेश खन्ना, उत्तम नगर में एसबीआई कार्ड्स के लिए काम करने वाला 25 साल का अमित खन्ना पुत्र स्वर्गीय राज कुमार खन्ना, कनॉट प्लेस स्थित स्पेनिश कल्चर सेंटर में काम करने वाला 27 साल का कृष्ण, पुत्र काशी नाथ, नारायणा इलाके में हेयर ड्रेसर का काम करने वाला 26 साल का मिथुन, पुत्र शिव कुमार और पी ब्लॉक सुल्तान पुरी में राशन डीलर का करने वाला 27 साल का मनोज मित्तल, पुत्र सुरेंद्र मित्तल शामिल है।
Comments 1