नई दिल्ली।लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को महंगाई के मोर्चे पर एक बड़ी राहत मिली है। फायदा उन लोगों को मिलेगा जो सीएनजी वाहन रखते हैं। पेट्रोलियम कंपनियों ने दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमतों में कटौती की है।
दिल्ली में ढाई रुपये प्रति किलोग्राम की कटौती गई है। अब राजधानी में 76.59 रुपये की जगह 74.09 रुपये प्रति किलोग्राम सीएनजी उपलब्ध होगी। नई कीमतें गुरुवार सुबह छह बजे से लागू हो गईं। आईजीएल ने देर रात को ट्वीट कर कीमतों में कटौती की जानकारी दी।
दिल्ली के साथ ही नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, रेवाड़ी, करनाल, कैथल में भी कीमतों में कटौती की गई है। एक दिन पहले मंगलवार को मुंबई में सीएनजी की कीमतों में कटौती की थी, जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि दिल्ली-एनसीआर में भी जल्द कीमतों में कमी आ सकती है।
नोएडा में सीएनजी की कीमत में 1.5 रुपए की कमी आई है। अब आपको एक किलोग्राम सीएनजी के लिए 80.12 रुपए चुकाने होंगे। अब तक 81.62 रुपए किलो कीमत थी। गाजियाबाद में कीमत 2.50 रुपए प्रति किलोग्राम कम हो गई है। अब यहां सीएनजी की नई कीमत 78.70 रुपए किलो है।
शहर पुरानी दर नई दर
दिल्ली 76.59 74.09
नोएडा 81.62 80.12
गुरुग्राम 82.62 80.12
गाजियाबाद 81.20 78.70