उज्जैन:बड़नगर थाना रघवी क्षेत्र में एक युवक की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। घटना जगोटी गांव की बताई जा रही है। पीड़ित युवक हाकम सिंह उर्फ पप्पू राजोटा गांव का रहने वाला है। मिली जानकारी अनुसार हाकम सिंह की पत्नी शांति बाई अपनी बहन सीमा बाई के घर लगभग 1 महीने से गई हुई है। वही शान्ति ने हाकम सिंह को फोन कर कहा कि उसे इलाज करवाना है और कुछ कर्ज़ भी चुकाना है। लिहाजा उसे 1 लाख रुपये की आवश्कता है।
बताया जा रहा है कि पत्नी की बात सुनने के बाद हाकम सिंह 1 लाख रुपये लेकर सोमवार की शाम लगभग 5 बजे जगोटी पहुंचा था। सीमा बाई के यहां पहुंचने पर उसने देखा कि कुछ युवक शराब पी रहे हैं, जिसका उसने विरोध किया तो वहां मौजूद उसकी पत्नी शांति बाई, सीमा बाई, साले की पत्नी श्यामू बाई सहित आधा दर्जन लोगों ने हाकम सिंह को बांधकर उसके साथ जमकर मारपीट की।
हाकम सिंह की बहन झाला बाई भी जगोटी में ही रहती है। काफी देर होने पर जब हाकम सिंह का भांजा उन्हें देखने पहुंचा तब घटना की जानकारी लगी। बहन झाला बाई अन्य परिजन के साथ घायल हाकम सिंह को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है।
हाकम सिंह ने बताया कि गांव जगोटी निवासी ससुराल पक्ष के लोगों ने यह कह कर गांव बुलवाया की उसकी पत्नी की तबीयत खराब है और तत्काल इलाज करवाना है। जब वो 1 लाख रुपये लेकर गांव पहुंचा तो ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट की व रुपये, मोबाइल फोन और गाड़ी छीन ली। युवक के शरीर पर मारपीट के निशान भी हैं। बताया जा रहा है कि युवक को बांधकर पीटा गया।
हाकम ने आरोप लगाया है कि उसके साथ मारपीट में मदन, रमेश, लखन, लल्ला, अजय और सुनील भी शामिल थे। इन सभी ने लाठी-डंडों से उसकी पिटाई की है। जिससे उसके शरीर पर नीले निशान पड़ गए हैं। हाकम सिंह के अनुसार, सीमा बाई गांव में अवैध शराब बेचने का काम करती है।
जिसके लिए पहले वह जेल भी जा चुकी है। घायल का आरोप है कि मारपीट से पहले आरोपियों ने हाकम सिंह के खिलाफ राघवी थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। घायल का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है।