भोपाल:मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर बड़ा हमला बोला है। राजधानी भोपाल के जिला पंचायत कार्यालय के बाहर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पुलिसवालों के बीच हुई धक्का-मुक्की को शिवराज ने कांग्रेस की बौखलाहट बताया है।
सीएम शिवराज ने कहा, ‘ऐसा अशोभनीय व्यवहार किसी पूर्व मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता है। पुलिस अफसर का कॉलर पकड़ रहे हैं, कलेक्ट्रेट के गेट को धक्का देकर तोड़ने की कोशिश कर रहे है। लोकतंत्र में जय और पराजय चलती रहती है, लेकिन ऐसी बौखलाहट कि आप पुलिस अफसर का कॉलर पकड़ें, यह अधिकार आपको किसने दिया?’
वायरल हो रहा वीडियो
आपको बता दें कि राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव चल रहा है। यह चुनाव दोनों दलों के लिए साख का सवाल बना हुआ है। इसी चुनाव के दौरान भोपाल में जिला पंचायत कार्यालय के कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया। इस हंगामे में दिग्विजय सिंह भी शामिल थे। पुलिस ने जब कांग्रेसियों को रोकने की कोशिश की तो पुलिसवालों से दिग्विजय की धक्कामुक्की हो गई। इस दौरान दिग्विजय ने एक पुलिस अफसर की कॉलर भी पकड़ी। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
शिवराज ने की निंदा
शिवराज ने आगे कहा कि मुझे आश्चर्य है कि कोई व्यक्ति दस साल तक मुख्यमंत्री रहकर ऐसी प्रतिक्रिया दे! यह तो कांग्रेस की बौखलाहट का प्रतीक है। उन्होंने कहा, ‘जमीन खिसक गई, तो गालियां दो, कॉलर पकड़ो, मैं इसकी घोर निंदा करता हूं।’
दिग्विजय की सफाई- तस्वीर पूरी देखिए
दिग्विजय सिंह ने किरकिरी होने के बाद ट्विटर पर कुछ तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, ”हे ज्ञान के देवताओं पुलिस प्रशासन की ज़बरदस्ती और सत्ता की सीनाज़ोरी आपको नहीं दिख रही है ? ये कैसे विधायक को अंदर (profited area) ले जाने के लिए हमें रोकने का प्रयास करते हुए धक्का मुक्की कर रहे हैं! फिर अंदर खड़े होकर हंस रहे हैं! तस्वीर को पूरी देखिए।”