नई दिल्ली। दिल्ली में शुक्रवार को हुई बारिश ने राजधानी में ऐसी तबाही मचाई कि उसके धब्बे अभी तक साफ नहीं हो सके हैं। दिल्ली में बारिश हुई तो लोगों ने पहले राहत की सांस ली लेकिन उन्हें भी नहीं पता था कि आमान से बरस रही यह आफत बाद में ऐसा भयंकर रूप लेगी कि लोगों की जान पर बन आएगी। गुरुवार देर रात से शुक्रवार सुबह तर हुई बारिश ने पिथले 44 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसकी चपेट में आकर 6 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। हालात इतने भयावह हो गए कि बस और ट्रक भी पानी में डूबते नजर आए। इसके बाद रेक्स्यू टीम ने मौके पर आकर मौर्चा संभाला और लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
लेकिन इसके बावजूद 4 अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 6 लोगों ने जान गंवा दीं। इसमें 8 और 10 साल के दो बच्चे भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि ये दोनों बच्चे खेलते वक्त पानी में डूब गए जिससे उनकी मौत हो गई। इसके अलावा एक अन्य घटना में एक बुजुर्ग की अंडरपास में बारिश के पानी में डूबने से मौत हो गई।
वसंत विहार में तीन मजदूरों की मौत
वसंत विहार में भी तीन मजदूरों की मौत हो गई। दरअसल भारी बारिश के चलते वसंत विहार में एक निर्माणाधीन दीवार गिर गई जिसके मलबे में फंसकर के मलबे में फंसे तीन मजदूरों की मौत हो गई। रेस्क्यू टीम ने तीनों मजदूरों के के शव बाहर निकाल लिए हैं।