कोटा:राजस्थान में के कोटा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के पास बन रही 8 लेन की पांच किलोमीटर लंबी टनल में देर रात निर्माण कार्य के दौरान सुरंग के भीतर खुदाई करते समय भारी मात्रा में मिट्टी ढहने से मजदूर मलबे में दब गए। जिनमें से एक की मौत हो गई है। घटना रात 1 से 2 बजे के बीच हुई।
पुलिस और एंबुलेंस को सूचना मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। मलबे में दबे चार मजदूरों को निकाला गया और अस्पताल भेजा गया। इनमें से एक 35 वर्षीय शमशेर सिंह, जो उत्तराखंड के देहरादून जिले का निवासी था, की मौत हो गई। जबकि मोनू और अजय नामक दो मजदूर घायल हो गए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। चौथे मजदूर को सामान्य चोट आई थी और उसे भर्ती नहीं किया गया।
मोडक थाना अधिकारी योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजा। टनल का निर्माण दिलीप बिल्डकॉन कंपनी द्वारा किया जा रहा है। हादसे के बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारियों में हड़कंप मच गया, और वे देर रात मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
दूसरी तरफ घायल मजदूर मोनू ने आरोप लगाया कि उन्हें काम के दौरान सुरक्षा के उचित उपकरण नहीं दिए गए थे। हालांकि NHAI अधिकारी अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दे रहे हैं, लेकिन उन्होंने सुरक्षा ऑडिट शुरू कर दिया है।