नई दिल्ली:दक्षिण अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप सुपर-12 के अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश को 104 रनों से करारी शिकस्त दी है। अफ्रीका की टी20 वर्ल्ड कप में पहली जीत है। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम ग्रुप दो में प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रिली रोसो के शानदार शतक की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 16.3 में सभी विकेट खोकर सिर्फ 101 रन ही बना सकी।
साउथ अफ्रीका द्वारा मिले 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत 2 ओवर तक अच्छी रही थी, लेकिन तीसरे ओवर में ही बांग्लादेश ने सौम्य सरकार और नजमल होसेन का विकेट गंवा दिया। दोनों सलामी बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बाद टीम वापसी नहीं कर सकी और कप्तान शाकिब अल हसन भी पांचवें ओवर में आउट होकर पवेलियन लौट गए। लिंटन दास ने एक छोर से पारी को संभाला, लेकिन वह भी 31 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हो गए। बांग्लादेश की टीम के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। नॉर्खिया ने प्रोटियाज की जीत पर मुहर लगाते हुए सिर्फ 10 रन देकर चार विकेट लिए। इसके अलावा तबरेज शम्सी ने तीन विकेट, जबकि कागिसो रबाडा और केशव महाराज ने एक-एक विकेट लिया।
दक्षिण अफ्रीका का पहला मैच बारिश में धुलने के बाद यह विशाल जीत उनके नेट रनरेट में महत्वपूर्ण वृद्धि करेगी। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने रिली रोसो (107) की शतकीय पारी और क्विंटन डिकॉक (63) के अर्द्धशतक की बदौलत बंगलादेश को टी20 विश्व कप 2022 में गुरुवार को 206 रन का लक्ष्य दिया। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए कप्तान तेम्बा बावुमा का विकेट दो रन पर गंवा दिया।
इसके बाद रिली रोसो और डिकॉक ने 168 रन की साझेदारी करके बंगलादेश को बैकफुट पर डाल दिया। यह टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी है। डी कॉक ने आउट होने से पहले 38 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 63 रन बनाये। दूसरी ओर, रूसो ने अपना शतक पूरा करते हुए 56 गेंदों पर सात चौको और आठ छक्कों के साथ 107 रन की पारी खेली। यह टी20 विश्व कप 2022 का पहला, जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में रिली रोसो का लगातार दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने इंदौर में भारत के खिलाफ खेले गये टी20 मैच में भी सैकड़ा जमाया था।
रोसो-डिकॉक की साझेदारी ने दक्षिण अफ्रीका को 15 ओवर में 176 रन तक पहुंचा दिया था, लेकिन इसके बाद बंगलादेश ने रूसो, डी कॉक और मार्करम का विकेट लेते हुए रनगति पर लगाम कसी। दक्षिण अफ्रीका अंतिम पांच ओवरों में 29 रन ही जोड़ सकी लेकिन विस्फोटक शुरुआत के दम पर उसने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाये, जो टी20 विश्व कप 2022 का सबसे बड़ा स्कोर है।