डेस्क:अमेरिका के साथ नए परमाणु समझौते को लेकर चर्चा के बीच ईरान के एक बंदरगाह पर भीषण विस्फोट की खबर सामने आई है। इस हादसे में 400 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। सरकारी मीडिया ने बताया है कि शनिवार को ईरान के बंदर अब्बास शहर में शाहिद राजाई बंदरगाह पर भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें कुछ लोगों के मौत की आशंका भी जताई जा रही है। आग बुझाने के लिए बंदरगाह की गतिविधियों को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। ईरान की तस्नीम समाचार एजेंसी ने बताया है कि धमाके के वक्त बंदरगाह पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
एक स्थानीय अधिकारी ने बताया, “शाहिद राजाई पोर्ट के पास समुद्री तट के पास रखे कई कंटेनरों में विस्फोट होने की वजह से यह हादसा हुआ है। हम फिलहाल घायलों को निकाल रहे हैं और उन्हें अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।” वहीं घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। जानकारी के मुताबिक विस्फोट के बाद घटनास्थल से कई किलोमीटर दूर मौजूद घरों की खिड़कियां टूट गईं। वहीं सोशल मीडिया पर इलाके के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें पूरा इलाका धुएं के गुब्बार में लिपटा दिखाई दे रहा है।