नई दिल्ली:आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को जीत के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। अब तक खेले गए तीन मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने हार का सामना किया है। डेविड वॉर्नर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 65 रनों की पारी खेली थी, लेकिन इसके बावजूद भी भारतीय टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने वॉर्नर पर निशाना साधा है। सहवाग इस दौरान काफी भड़के हुए नजर आए। उन्होंने वॉर्नर को लेकर क्या कहा आइए जानते है इस आर्टिकल के जरिए।
दरअसल, आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद ही खराब नजर आई। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से ओपनर डेविड वॉर्नर ने तीन मैचों की तीन पारियों में 158 रनों की पारी खेली, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 117 का ही रहा है। इसी कारण सहवाग ने इस सीजन के दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पर जमकर भड़ास निकाली है।
सहवाग ने क्रिकबज पर एक खास इंटरव्यू पर बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि हमें उन्हें अंग्रेजों में बताए ताकि वार्नर इसे सुनें और आहत महसूस करें। डेविड अगर तुम सुन रहे हो, तो कृपया अच्छा खेलो, जायसवाल से सीखो। उन्होंने 25 गेंदों पर फिफ्टी बनाया। अगर आप ऐसा नहीं कर सकते है तो आईपीएल खेलने मत आइए।
वीरेंद्र सहवाग ने आगे कहा कि डेविड वॉर्नर तेज गति से 30 रन बनाए तो ज्यादा अच्छा होगा ना कि धीमी गति से 50-55 रन बनाने से कुछ फायदा होगा। इसके साथ ही सुनील गावस्कर के बेटे रोहन गावस्कर भी इस बातचीत का हिस्सा थे। सबसे पहले उन्होंने ही कहा कि वॉर्नर को इस हार की जिम्मेदारी लेनी होगी। उसने काफी धीमी बल्लेबाजी की, वह कप्तान है इसलिए टीम में बने हुए हैं। अगर सिर्फ प्लेयर होते तो उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाता।
बता दें कि 8 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। टीम की तरफ से जोस बटलर ने 79 रनों की तूफानी पारी खेली, तो यशस्वी जायसवाल ने 60 रनों की पारी खेली।
इसके बाद 200 रन का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की खराब शुरुआत रही। पृथ्वी शॉ मैच में शून्य पर अपना विकेट गंवा बैठे। टीम की तरफ से सिर्फ कप्तान डेविड वॉर्नर ने 65 रनों की पारी खेली, लेकिन उनकी पारी टीम के काम नहीं आई और 20 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स 142 रन पर ऑलआउट हो गई।